
Virat Kohli (Pic Source-X)
गयाना में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच में इंग्लैंड ने शुरुआत काफी अच्छी थी लेकिन भारत ने मैच में वापसी की।
खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ भी बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 9 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली ने अपनी पारी के दौरान एक छक्का जड़ा था लेकिन उसी ओवर में वो अपना विकेट खो बैठे। विराट कोहली का विकेट इंग्लैंड के बेहतरीन तेज गेंदबाज रीस टॉपले ने झटका। हालांकि विकेट गिरने के बाद विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में काफी उदास बैठे हुए नजर आए। वो इस पूरे टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से काफी निराश लगे।
बता दें, इस पूरे टूर्नामेंट में विराट कोहली बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। विराट कोहली का इस टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बांग्लादेश के खिलाफ रहा था। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 37 रन बनाए थे।
उदास मत हो, किंग विराट कोहली। हम जीतेंगे! हम एक दहाड़ता हुआ कोहली चाहते हैं। हम आपको इस तरह नहीं देख सकते। 😭😭#INDvENG #INDvsENG pic.twitter.com/t0vEwZZUei
— Kuldeep singh (@Kuldeep60115912) June 27, 2024
ऋषभ पंत भी इंग्लैंड के खिलाफ फ्लॉप रहे
भारतीय टीम की ओर से ऋषभ पंत भी इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे और चार रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। पहले सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अगर भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीतती है और फाइनल में अपनी जगह बनाती है तो विराट कोहली महत्वपूर्ण मैच में बड़ा स्कोर बनाने को जरूर देखेंगे।
भारतीय टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनके गेंदबाजों ने इस टूर्नामेंट में काफी अच्छी गेंदबाजी की है और इंग्लैंड के खिलाफ भी वो अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे। फिलहाल दो विकेट जल्द गिरने के बावजूद भारत ने मैच में पकड़ बनाई हुई है। अब देखना यह है कि कौनसी टीम दूसरे सेमीफाइनल को अपने नाम करती है और 29 जून को होने वाले फाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की करती है?
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

