
Nick Hockley. (Photo Source: Getty Images)
निक हॉकले ने इस बात की घोषणा कर दी है कि वो मार्च 2025 के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ एग्जीक्यूटिव के पद से हट जाएंगे। बता दें, निक हॉकले पांच साल से इस पद में कार्यरत थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में लगभग 13 साल काम किया, जिसमें पांच साल मुख्य कार्यकारी के तौर पर रहे।
हॉकले ने कहा, ‘पद छोड़ने का निर्णय काफी मुश्किल था, लेकिन पांच साल सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद यह सही समय होगा कि मैं आगे बढूं और कोई नई चुनौती स्वीकार करूं। मैं अगले साल मार्च में यह पद छोड़ दूंगा, तब तक बोर्ड के पास समय भी रहेगा कि वह अपना नया सीईओ ढूंढ ले।’
उन्होंने एक बयान में आगे कहा, ‘यह अलविदा कहने का समय नहीं है, क्योंकि मैं पूरी तरह से आने वाले सीजन पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। साथ ही बोर्ड को एक नया विकल्प तलाशने में समर्थन कर रहा हूं।’
निक हॉकले ने कोविड कार्यकाल के दौरान यह पद संभाला था
हॉकले का कार्यकाल कोविड-19 महामारी के दौरान शुरू हुआ था। शुरुआत में 2020 में एक अंतरिम क्षमता में उन्हें नियुक्त किया गया था लेकिन मैं 2021 से उन्होंने यह कार्यकाल अकेले अपने दम पर पूरा संभाला। उनका यह कार्यकाल काफी सफल रहा। उनके कार्यकाल में ऑस्ट्रेलिया पुरुष और महिला दोनों टीमों ने वनडे और टी20 फॉर्मेट के वर्ल्ड कप को जीता था। यही नहीं पुरुष टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी को भी अपने नाम किया।
CA के चेयर माइक बेयर्ड ने कहा कि, ‘हॉकले का कार्यकाल हमेशा ही काफी चुनौतीपूर्ण रहा लेकिन उन्होंने यह काम काफी अच्छी तरह से संभाला। उनकी लीडरशिप में हम लोगों ने कई डील अपने नाम की है। अभी भी उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बीच में नहीं छोड़ा है और उनका पूरा फोकस यही है कि तमाम फैंस और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के ब्रॉडकास्टर और पार्टनर्स के लिए आने वाली गर्मी काफी सफल साबित हो। हम उनके इस कार्यकाल को अच्छी तरह से सेलिब्रेट करना चाहेंगे।’
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

