
Syed Mohsin Raza Naqvi. (Image Source: X)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी इस वक्त पाकिस्तान के पास है। इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की टीम जोर-शोर से तैयारी कर रही है। चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान में क्रिकेट स्टेडियम को अपग्रेड किया जा रहा है। पीसीबी ने कराची नेशनल स्टेडियम में चल रहे अपग्रेडेशन कार्य के कारण बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट को भी रावलपिंडी शिफ्ट कर दिया गया है।
इससे पहले ये कहा गया था कि बांग्लादेश और भारत के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच बिना दर्शकों के खेला जाएगा, उस मैच में कोई भी फैंस मैदान पर मौजूद नहीं रहेंगे। लेकिन फिर अचानक शिफ्ट करने का ऐलान कर दिया। ऐसे में पीसीबी के इन फैसलों पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि बोर्ड अपने निर्णय पर ही नहीं टिक पा रहा। पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने अब इस पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के स्टेडियमों की हालत बेहद खराब हैं।
मोहसिन नकवी ने बताई पाकिस्तान के स्टेडियम की हालत
आपको बता दें कि, नकवी ने सोमवार को मीडिया से बातचीत की। उनसे सवाल किया गया कि तीन स्टेडियम पर 12 अरब रुपये लग रहे हैं। दो या तीन हजार कैपेसिटी बढ़ेगी। ऐसा लग रहा है कि आप स्टेडियम को लेकर जल्दबाजी दिखा रहे हैं?
मोहसिन नकवी ने इसके जवाब में कहा कि, ”हमारे स्टेडियम और दुनिया के बाकी स्टेडियम में जमीन-आसमान का फर्क है। कराची का स्टेडियम किसी भी लिहाज से इंटरनेशनल स्टेडियम नहीं था। हमारा कोई भी स्टेडियम इंटरनेशनली क्वालिफाई कर ही नहीं सकता था। ना तो सीटें थीं और ना ही बाथरूम थे और व्यू ऐसा था कि आप 500 मीटर दूर से देख रहे हैं। आज के दौर में दुनिया बहुत एडवांस हो गई है। अगर हमें 1980 के मॉडल में रहना है तो कोई बात नहीं।”
पीसीबी चीफ से जब पूछा गया कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कराची स्टेडियम पूरी तरह अपग्रेड होगा या बाकी स्टेडियम की तरह एक-एक बिल्डिंग ही बनेगी। नकवी ने इसपर कहा, ”देखिए, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी पांच महीने का समय है। इस वक्त दोनों साइट के एनक्लोजर, मेन बिल्डिंग पर फोकस है। कराची में हो सकता है कि मेन बिल्डिंग तीन प्लोर तक जाए। चौथा फ्लोर होगा या नहीं, कोशिश करेंगे। सारे स्टेडियम अपग्रेड होंगे। इस्लामाबाद, एबटाबाद में नया स्टेडियम बनाएंगे।”
भारत टी20 वर्ल्ड कप की अब तक की सबसे मजबूत टीम है, उन्हें हराने के लिए किस्मत चाहिए: फिल साल्ट
T20 World Cup 2026: 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो इस बार दिखेंगे एक्शन में
अगर शाकिब अल हसन वापसी करते हैं, तो उन्हें वर्ल्ड कप 2027 टारगेट करना चाहिए: मोहम्मद अशरफुल
IND vs NZ 2026: अभिषेक शर्मा को रोकने के लिए मैट हेनरी ने बनाया स्पेशल प्लान, कहा ‘सटीकता ही सबसे बड़ा हथियार’

