
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से मिली सजा को लेकर अब चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने ICC को लेकर सकारात्मक रिएक्शन दिया है। वह एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड के साथ हुई नोकझोंक के बाद लगाए गए जुर्माने से ज्यादा चिंतित नहीं हैं। आईसीसी ने सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।
जुर्माना के अलावा अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है। वहीं, हेड को सिर्फ एक डिमेरिट अंक दिया गया है। मैच के दूसरे दिन हेड और सिराज के बीच तीखी बहस हुई थी। गेंदबाज ने हेड को आक्रामक सेंड ऑफ देते हुए पवेलियन जाने का इशार किया था। वहीं, हेड ने कथित तौर पर अपशब्द कहे थे। हेड ने 140 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया था।
यह भी पढ़े:- AUS vs IND 2024-25: ट्रैविस हेड से विवाद के बाद मोहम्मद सिराज ने आईसीसी जुर्माने पर सवाल को खारिज कर दिया
मोहम्मद सिराज ने ICC से मिले जुर्माने को लेकर दिया बड़ा बयान
सीरीज का तीसरा टेस्ट शनिवार से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाना है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार, जब मंगलवार को सिराज से जुर्माने के बारे में पूछा गया तो गेंदबाज ने कहा, ”हां यार, सब ठीक है।” सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, सिराज पर लगभग 16,500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना लगा है, जो भारतीय रुपये में करीब 9 लाख है। जब सिराज से पूछा गया कि क्या वह इससे परेशान हैं तो भारतीय तेज गेंदबाज ने जवाब दिया, “मैं अब जिम जा रहा हूं।”
गौरतलब है कि, सिराज और हेड को आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया था। आईसीसी ने सोमवार को एक बयान में कहा, ”सिराज को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के नियम 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद उन पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।”
यह नियम ‘ऐसी भाषा, कार्य या हाव-भाव का उपयोग करने से संबंधित है जो किसी बल्लेबाज को अपमानित करती है या जो आउट होने पर बल्लेबाज को आक्रामक प्रतिक्रिया के लिए उकसा सकती है।’’
भारत टी20 वर्ल्ड कप की अब तक की सबसे मजबूत टीम है, उन्हें हराने के लिए किस्मत चाहिए: फिल साल्ट
T20 World Cup 2026: 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो इस बार दिखेंगे एक्शन में
अगर शाकिब अल हसन वापसी करते हैं, तो उन्हें वर्ल्ड कप 2027 टारगेट करना चाहिए: मोहम्मद अशरफुल
IND vs NZ 2026: अभिषेक शर्मा को रोकने के लिए मैट हेनरी ने बनाया स्पेशल प्लान, कहा ‘सटीकता ही सबसे बड़ा हथियार’

