
(Image Credit- Instagram)
काफी लंबे समय बाद Team India के खिलाड़ी वनडे सीरीज खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे, जहां ये वनडे सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही है। वहीं इस सीरीज के जरिए टीम इंडिया के खिलाड़ी नए अवतार में नजर आएंगे, इसी को लेकर टीम के सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया गया है।
कब-कब और कहां-कहां होंगे दोनों टीमों के बीच मैच?
Team India और इंग्लैंड के बीच कुल तीन वनडे मैचों की सीरीज है, जिसका पहला मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा और ये मैच नागपुर में होगा। वहीं सीरीज का दूसरा मैच 9 फरवरी को कटक के मैदान पर खेला जाना है, वहीं सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद में होना है। उसके बाद दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए रवाना हो जाएगी, इंग्लिश टीम के मैच पाकिस्तान होंगे और टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में होंगे।
नई जर्सी में जीत की कहानी लिखेगी Team India
*Team India के सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों की कई सारी तस्वीरें आई सामने।
*जहां इन तस्वीरों सभी खिलाड़ी नजर आए टीम की नई वनडे जर्सी पहने हुए।
*विराट, पंत, यशस्वी, अय्यर सहित सभी 15 खिलाड़ियों ने दिए अलग-अलग पोज।
*लेकिन इस पोस्ट में नहीं शामिल थी नई जर्सी में कप्तान रोहित शर्मा की तस्वीर।
Team India के खिलाड़ियों की तस्वीरें नई जर्सी में
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
शुभमन गिल ने शेयर किया था अलग से पोस्ट
एक तरफ टीम इंडिया के खिलाड़ियों की ये नई जर्सी में तस्वीरें सामने आई है, तो दूसरी तरफ शुभमन गिल ने भी नई जर्सी में अलग से एक खास पोस्ट शेयर किया था। जिसमें गिल नई जर्सी में अलग-अलग पोज देते हुए नजर आ रहे थे, साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा था- नए Threads, नई भूमिका लेकिन यात्रा जारी है और भूख बनी हुई है। शुभमन ने कैप्शन में जिस नई भूमिका की बात की है, वो टीम इंडिया की उप-कप्तानी है जो उन्हें इस बार मिली है। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के अलावा, गिल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी टीम इंडिया की उप-कप्तानी करेंगे।
युवा बल्लेबाज का सोशल मीडिया पर पोस्ट
View this post on Instagram
A post shared by Ꮪhubman Gill (@shubmangill)
आखिर क्यों लिया IPL से संन्यास, आंद्रे रसेल ने खुद तोड़ी चुप्पी
IPL 2026 Auction: इन 5 ऑल-राउंडर्स पर बरसेगा जमकर पैसा, करोड़ों तक जा सकती है बोलियां
Ashes 2025-26: क्या मार्नस लाबुशेन ने पकड़ लिया है एशेज इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, देखें वायरल वीडियो
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’

