

श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को छोड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से जुड़ने के बाद एक भावुक संदेश लिखा है। आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में CSK द्वारा रिलीज किए जाने के बाद KKR ने पथिराना को ₹18 करोड़ में खरीदा। ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स ने भी उन पर दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन अंत में KKR ने बाजी मार ली।
KKR से जुड़ने के बाद पथिराना ने अपने पुराने फ्रेंचाइजी CSK के लिए इंस्टाग्राम पर दिल से लिखा गया नोट साझा किया। उन्होंने कहा कि 2022 से 2025 तक पीली जर्सी में बिताया गया हर पल उन्हें न सिर्फ एक बेहतर क्रिकेटर बल्कि एक बेहतर इंसान भी बनाता गया। 22 साल के पथिराना ने माना कि CSK ने उन्हें वो भरोसा और आत्मविश्वास दिया, जिसकी वजह से वह इस स्तर तक पहुंच सके।
चेन्नई हमेशा मेरे दिल में एक खास जगह रखेगा – मथीशा पथिराना
Pathirana said “CSK is part of my life, I love this franchise”. 💛
An emotional video of Pathirana as he is going back to Sri Lanka. pic.twitter.com/Riayroc0Gt
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 7, 2024
पथिराना ने यह भी कहा कि वह CSK के लिए अपने आख़िरी सीजन को खास बनाना चाहते थे और फ्रेंचाइजी के लिए 50 विकेट पूरे करना उनका सपना था। हालांकि, वह इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए, लेकिन उनकी मेहनत और इरादा हमेशा दिल से था। आईपीएल 2025 में उन्होंने 12 मैचों में 13 विकेट लिए, हालांकि, उनका औसत और इकॉनमी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा।
अपने संदेश में पथिराना ने एमएस धोनी की खासतौर पर तारीफ की। उन्होंने कहा कि धोनी से मिली सीख, भरोसा और मार्गदर्शन उनके करियर के लिए बेहद अहम रहा। इसके अलावा उन्होंने CSK के सीईओ कासी विश्वनाथन, टीम मैनेजमेंट, अपने साथियों और फैंस का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने अच्छे और बुरे हर दौर में उनका साथ दिया।
पथिराना ने लिखा कि चेन्नई हमेशा उनके दिल में खास जगह रखेगा और यह शहर उन्हें हमेशा घर जैसा महसूस होगा। अब वह सम्मान, गर्व और आभार के साथ एक नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं।
KKR के लिए खेलते हुए वह टीम को फिर से खिताब जिताने में मदद करना चाहेंगे। टी20 फॉर्मेट में पथिराना का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 101 मैचों में 136 विकेट लिए हैं, जिससे KKR को उनसे बड़ी उम्मीदें होंगी।
IPL 2026: अश्विन का बड़ा बयान, KKR की कप्तानी पर अजिंक्य रहाणे को लेकर उठे सवाल
IPL 2026: ‘मजा आ रहा है भैया’ – CSK से ₹14.20 करोड़ मिलने पर वीर के साथ जश्न में डूबे रिंकू और यूपी के खिलाड़ी
SM Trends: 17 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: फिनिशर की भूमिका के लिए कूपर कॉनॉली बने पंजाब किंग्स की पहली पसंद – श्रेयस अय्यर

