

मुंबई में आयोजित सीएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स 2025 में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा अपने मस्ती भरे अंदाज में नजर आए। इस इवेंट के दौरान एक मिमिक्री आर्टिस्ट ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की नकल उतारते हुए ऐसा माहौल बना दिया कि पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा।
धोनी की आवाज और उनके बोलने के अंदाज की शानदार नकल सुनकर रोहित शर्मा अपनी हंसी नहीं रोक पाए। उनके साथ बैठी पत्नी ऋतिका सजदेहा भी लगातार मुस्कुरा रही थीं और सिर हिलाते हुए उस पल का आनंद ले रही थीं। इस दौरान रोहित का रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया।
वायरल वीडियो पर डालें एक नजर
Rohit Sharma enjoying MS Dhoni’s mimicry. 🤣pic.twitter.com/09UD5jUDuJ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 8, 2025
इसी कार्यक्रम में रोहित शर्मा ने भारत की हालिया सफलताओं पर भी बात की। उन्होंने कहा कि 2023 वर्ल्ड कप के निराशाजनक फाइनल के बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी की और लगातार दो आईसीसी ट्रॉफियाँ जीतीं 2024 टी20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी। रोहित ने इस सफलता का श्रेय कोच राहुल द्रविड़ और टीम के सामूहिक प्रयास को दिया।
रोहित ने कहा, मैं उस टीम से बहुत प्यार करता हूं। यह सिर्फ एक या दो साल की मेहनत नहीं थी, बल्कि कई सालों की तैयारी और जुनून का नतीजा था। हम कई बार ट्रॉफी के करीब पहुंचे, लेकिन जीत नहीं सके। तभी सभी ने तय किया कि अब कुछ अलग करना होगा, और वही फर्क लेकर आया।
यह अवॉर्ड समारोह रोहित शर्मा की पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी, जब से बीसीसीआई ने उन्हें वनडे कप्तानी से हटाया है। उनकी जगह युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को नया वनडे कप्तान बनाया गया है, जबकि श्रेयस अय्यर को उपकप्तान की जिम्मेदारी मिली है। हालांकि, रोहित और विराट कोहली दोनों ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में शामिल हैं।
कार्यक्रम में रोहित बेहद फिट और दुबले दिखाई दिए, जिससे फैंस ने उनकी फिटनेस की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, मुझे ऑस्ट्रेलिया में खेलना बहुत पसंद है। वहां के लोग क्रिकेट को बहुत प्यार करते हैं, और मैं हमेशा वहां खेलने के लिए उत्साहित रहता हूं।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

