Skip to main content

ताजा खबर

“धोनी और कोहली जैसे लोग”- KKR के खिलाफ मैच फिनिश करने के बाद जोस बटलर ने क्यों लिया इन दिग्गजों का नाम

Jos Buttler (Pic Source-X)

IPL 2024 का 31वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला गया। इस मैच को राजस्थान रॉयल्स 2 विकेट से अपने नाम किया। RR की इस जीत के हीरो जोस बटलर रहे, जिन्होंने रन चेज के दौरान टीम के लिए शानदार शतकीय पारी खेली। उनकी इसी पारी के बदौलत राजस्थान एक वक्त तक इस मैच को हारने के कगार पर था वो अंत में जीतने में कामयाब रहा।

मजेदार बात ये रही कि बटलर इस मैच में राजस्थान की शुरुआती प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे, लेकिन बाद में उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में टीम में उतारा गया। उनका इम्पैक्ट इस मैच में सबसे ज्यादा रहा, क्योंकि उन्होंने शतक जड़कर राजस्थान रॉयल्स को ऐतिहासिक जीत दिलाई। केकेआर के खिलाफ शतक जड़कर मैच जिताने के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

KKR के खिलाफ शतक लगाने के बाद जोस बटलर ने क्यों किया धोनी और विराट का जिक्र?

प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल करने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में जोस बटलर ने कहा, “विश्वास रखना, आज यही असली कुंजी थी। कई बार ऐसा लगा कि मैं लय के लिए थोड़ा संघर्ष कर रहा हूं। दरअसल मैं गोल्फ देख रहा था और मैंने मैक्स होम्स नाम के एक व्यक्ति को देखा। जब भी नकारात्मक विचार आते हैं तो मैं बिल्कुल विपरीत सोचता हूं और सपने देखने का साहस करता हूं। इसी ने मुझे आगे बढ़ाया। कभी-कभी आप निराश महसूस करते हैं या आप खुद से सवाल कर रहे होते हैं। मैं खुद को समझाने की कोशिश कर रहा था कि सब ठीक है, चलते रहो, तुम अपनी लय वापस पा लोगे और शांत रहने की कोशिश करो।”

धोनी और विराट को लेकर बटलर ने कहा कि, “पूरे आईपीएल में कई बार आपने अजीब चीजें होते देखी होंगी। धोनी और कोहली जैसे लोग, जिस तरह से वे आखिर तक टिके रहते हैं और विश्वास बनाए रखते हैं, आपने इसे आईपीएल में कई बार देखा है और मैं भी ऐसा ही करने की कोशिश कर रहा था। यह कुछ ऐसा है जो कुमार संगकारा ने मुझे बहुत बताया है – हमेशा एक छोटा सा ब्रेकिंग पॉइंट होता है। जब आप अपना सर्वश्रेष्ठ महसूस नहीं कर रहे हों तो सबसे बुरी चीज जो आप कर सकते हैं वह है उससे लड़ना और मुद्दे को तूल देने की कोशिश करना और अपना विकेट गंवा देना।”

वहीं RR के कोच कुमार संगकारा को लेकर उन्होंने कहा कि,”संगकारा बस मुझे वहां रुकने के लिए कहते हैं। उनका मानना होता है कि किसी बिंदु पर गति बदल जाएगी या आप अपनी लय पा लोगे या एक शॉट आपको आगे बढ़ने पर मजबूर कर देगा। पिछले कुछ वर्षों में यह मेरे खेल का एक बड़ा हिस्सा रहा है – पाठ्यक्रम पर बने रहने की कोशिश करें और मेरे रास्ते में ना आएं।” बटलर के लिए क्या ये उनकी सबसे बड़ी आईपीएल पारी थी? इस पर उन्होंने कहा, “मैं ऐसा सोचूंगा। किसी भी समय जब आप अंत में आउट नहीं होते हैं तो अपनी टीम को बड़े रन चेज में जीतते हुए देखना, खासकर आखिरी गेंद पर, बहुत संतोषजनक होता है।”

আরো ताजा खबर

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के वार्मअप मैच में ऋषभ पंत ने शाकिब अल हसन को जड़े एक ही ओवर में तीन छक्के, आप भी देखें वीडियो

Rishabh Pant (Pic Source-X)इस समय आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का वार्मअप मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच में न्यूयॉर्क के Nassau County International Stadium में खेला जा रहा है।...

टी20 वर्ल्ड कप 2024: मुझे लगता है कि हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे दोनों ही अलग-अलग भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे: इरफान पठान

Irfan Pathan. (Photo Source: Facebook)भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि भारतीय टीम की शुरुआती प्लेइंग XI में हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे दोनों को ही खेलते...

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर को अकेले ही उखाड़ देंगे कुलदीप यादव, देखें रिकॉर्ड्स

Kuldeep Yadav (Photo Source: Getty Images)Kuldeep Yadav Records Against Pakistan in ICC Tournaments: टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटों का समय बाकी है। टूर्नामेंट...

खिलाड़ी का चयन नहीं करते तो पूछते हैं कि हमने उसे क्यों नहीं चुना और जब चुनते हैं तो पूछते हैं कि उसे क्यों चुना, धर्मसंकट में फंसे बाबर, देखें वीडियो

Babar Azam (Image Credit- Twitter X)1 जून से 2024 से T20 World Cup शुरू हो चुका है। बता दें कि इस बार ये टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी...