
England (Image Credit- Twitter X)
द हंड्रेड मैन्स टूर्नामेंट का 32वां मैच मैनेचेस्टर ओरजीनल्स और बर्मिंघम फाॅनिक्स के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच में मोईन अली की अगुवाई में फाॅनिक्स ने वर्षा बाधित मैच में 9 विकेट से जीत हासिल कर, एलिमिनेटर के लिए क्वालिफाई किया था।
बारिश की वजह से दोनों टीमों के बीच 30-30 गेंदों का मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मैनेचेस्टर ने 42 रनों का टारगेट बर्मिंघम के सामने जीत के लिए रखा, जिसे उन्होंने 22 गेंदों में तेज तर्रार बल्लेबाजी के दम पर 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
दूसरी ओर, इस दनादन क्रिकेट के बाद फैंस को 2019 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच याद आ गया है, जिसमें 100 ओवर का खेल होने के बाद भी मैच का परिणाम नहीं निकला था। इस मुकाबले में सुपर ओवर में इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने कमाल की गेंदबाजी की थी, लेकिन सुपर ओवर बराबरी पर खत्म होने के बाद, बाउंड्री काउंट ज्यादा होने की वजह से इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया था। यह पहली बार था जब इंग्लैंड ने पहली बार वर्ल्ड कप को अपनी धरती पर जीता था।
वर्ल्ड कप फाइनल बराबरी हुआ था खत्म
गौरतलब है कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मैच लंदन के ऐतिहासिक लाॅर्ड्स मैदान पर खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए थे। कीवी टीम के लिए हेनरी निकोल्स ने 55, तो विकेटकीपर टाॅम लाथम ने 47 रनों की पारी खेली थी।
इसके बाद, जब इंग्लैंड न्यूजीलैंड से मिले 242 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसने एक समय 86 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद जोस बटलर और बेन स्टोक्स की 110 रनों की साझेदारी ने मैच में इंग्लैंड को बनाए रखा। स्टोक्स ने 84 तो बटलर ने 59 रनों की पारी खेली, लेकिन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने और आखिरी में आदिल रशीद और मार्क वुड के रनआउट होने की वजह से मैच बराबरी पर खत्म हुआ था।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

