
Bangladesh vs New Zealand, 1st Test (Image Credit- Twitter X)
पाकिस्तान के खिलाफ आगामी दो मैच की टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश टीम की तैयारी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। इस समय सरकार ने राजनीतिक संकट के बीच में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया है। इस अनिश्चितकालीन कर्फ्यू की वजह से बांग्लादेश टीम को आगामी टेस्ट सीरीज के लिए अभ्यास करने के लिए काफी परेशानी हो रही है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) इस बात को लेकर अनिश्चित है कि वह अभ्यास सत्र की अगली तारीख की घोषणा कब कर सकता है।
बता दें, बांग्लादेश टीम 17 अगस्त को दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान के लिए रवाना होगी। यह टेस्ट सीरीज इस समय चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र का ही एक भाग है। इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 21 अगस्त से 25 अगस्त तक रावलपिंडी में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट कराची में 30 अगस्त से 3 सितंबर तक होस्ट किया जाएगा।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने क्रिकबज को एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रशासन इस चीज पर जल्द से जल्द बैठक करेगा और उसके बाद ही अभ्यास सत्र को लेकर घोषणा करेगा।
जारी किए गए बयान में लिखा है कि, ‘हमें यकीन नहीं है कि हम अभ्यास कब कर पाएंगे क्योंकि वहां अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू है। हमारा प्रशासन इस मामले को देख रहा है और वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी देने के बाद ही हम स्थिति को बेहतर ढंग से समझ पाएंगे।’
बांग्लादेश के पूर्व टेस्ट कप्तान चार दिन के मैच के लिए ‘A’ टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे
शहादत हुसैन, जाकिर हसन, महमुदुल हसन, नाईम हसन और हसन महमूद पाकिस्तान शहींस के खिलाफ पहले मैच में बांग्लादेश ‘A’ टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। बांग्लादेश के पूर्व टेस्ट कप्तान मुशफिकुर रहीम और मोमिनुल हक भी इसी टीम का हिस्सा है।
बांग्लादेश की ‘A’ टीम 6 अगस्त को पाकिस्तान के लिए रवाना होगी। इन दोनों टीमों के बीच 2 चार दिन के मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद इन दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैच भी होंगे। यह तीन वनडे मैच 10 अगस्त से 27 अगस्त के बीच में खेले जाएंगे।
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी
बुमराह-मलिंगा नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करने से डरते थे माइकल हसी, खुद किया बड़ा खुलासा
5 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

