
Devdutt Padikkal (Image Credit- Twitter X)
विजय हजारे ट्राॅफी के 33वें सीजन के शुरू होने के साथ ही रिकाॅर्ड टूटना और बनना भी शुरू हो गया। आज 24 दिसंबर को खेल के पहले दिन ही कर्नाटक टीम ने उस समय इतिहास रच दिया, जब उन्होंने झारखंड के खिलाफ 413 रनों का टारगेट का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ग्राउंड बी पर खेले गए इस मुकाबले में कर्नाटक ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन की अगुवाई वाली स्मैट चैंपियन झारखंड को पांच विकेट और 15 गेंद शेष रहते हरा दिया।
इसके साथ ही कर्नाटक अब लिस्ट ए क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ा टारगेट चेज करने वाली दूसरी टीम बन गई है। साथ ही कर्नाटक के लिए देवदत्त पडिक्कल ने 118 गेंदों में 10 चौके व 7 छक्कों की मदद से 147 रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी वजह से यह टारगेट सफल चेज हो पाया।
लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ा टारगेट हासिल करने वाली टीमें
435 रन साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2006 जोहानिसबर्ग
413 रन कर्नाटक बनाम झारखंड, 2025 अहमदाबाद
399 रन क्वींसलैंड बनाम तस्मानिया, 2014 नाॅर्थ सिडनी
392 रन कराची बनाम सियालकोट, 2004 सियालकोट
388 रन मिडलसेक्स बनाम डरहम, 2025 चेस्टर ले स्ट्रीट
कर्नाटक बनाम झारखंड मैच का हाल
ग्रुप ए में शामिल दोनों टीमों के बीच मैच के हाल के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो कर्नाटक ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 412 रन बनाए।
टीम के लिए कप्तान व विकेटकीपर इनफाॅर्म ईशान किशन ने 39 गेंदों में 7 चौके व 14 छक्कों की मदद से 125 रनों की तूफानी पारी खेली, तो विराट सिंह ने 88 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा कुमार कुशाग्र ने 63 रन जोड़े।
इसके बाद, जब कर्नाटक झारखंड से मिले 413 रनों के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 47.3 ओवरों में पांच विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। टीम के लिए कप्तान मयंक अग्रवाल (54) और देवदत्त पडिक्कल (147) ने पहले विकेट के लिए 114 रनों की साझेदार कर टीम को एक शानदार शुरुआत दी। तो वहीं, अंत में अभिनव मनोहर 56* और ध्रुव प्रभाकर 40* रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत टी20 वर्ल्ड कप की अब तक की सबसे मजबूत टीम है, उन्हें हराने के लिए किस्मत चाहिए: फिल साल्ट
T20 World Cup 2026: 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो इस बार दिखेंगे एक्शन में
अगर शाकिब अल हसन वापसी करते हैं, तो उन्हें वर्ल्ड कप 2027 टारगेट करना चाहिए: मोहम्मद अशरफुल
IND vs NZ 2026: अभिषेक शर्मा को रोकने के लिए मैट हेनरी ने बनाया स्पेशल प्लान, कहा ‘सटीकता ही सबसे बड़ा हथियार’

