Skip to main content

ताजा खबर

दिसंबर 01- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

दिसंबर 01- Morning न्यूज हेडलाइंस आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Virat Kohli-Rohit Sharma and Rahul Dravid. (Image Source: BCCI/X)

1)  विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुए नजमुल हसन शान्तो

नजमुल हुसैन शांतो को न्यूजीलैंड सीरीज से पहले बांग्लादेश का टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया क्योंकि शाकिब अल हसन ने थोड़े समय के लिए ब्रेक मांगा था। इस मैच की दूसरी पारी में उन्होंने शानदार शतक लगाया और कप्तानी में डेब्यू पर शतक लगाकर विराट जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए। 

2) बांग्लादेश के खिलाफ मैच में गेंद पर सलाइवा लगाते हुए पकडे गए ग्लेन फिलिप्स

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ग्लेन फिलिप्स को गेंद एक के बाद एक ही ओवर में दो बार गेंद पर लार लगाते हुए देखा गया। हालांकि, ऑनफील्ड अंपायरों ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं करने का फैसला किया।

3) रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 टीम से बाहर करने पर बोले आंद्रे रसेल

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से कोई टी20 मैच नहीं खेला है। इसको लेकर आंद्रे रसल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, “मुझे नहीं पता कि यह इतनी बड़ी बात क्यों है (रोहित और विराट पर बहस)। सोशल मीडिया वास्तव में क्रिकेटरों की क्षमता पर सवाल उठाकर उनके रास्ते में आ सकता है। रोहित के पास अनुभव है और विराट विराट हैं, तो यह पागलपन होगा अगर भारत ने (टी20) विश्व कप के लिए एक टीम चुनी और वे उसमें शामिल नहीं हैं।”

4) अगर भारत को ट्रॉफी जीतनी है तो वर्ल्ड कप फाइनल में अपनी गलतियों को स्वीकार करना होगा: सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर ने हाल ही में अपने एक कॉलम ने कहा कि,“अगर भारत आगे बढ़ना चाहता है और ट्रॉफी जीतना चाहता है तो उसे फाइनल में की गई कुछ गलतियों को स्वीकार करना होगा। एकजुटता दिखाने की कोशिश करना एक बात है, लेकिन अगर गलतियां स्वीकार नहीं की गईं, तो प्रगति धीमी हो जाएगी। अगले कुछ हफ्तों में बड़े फैसले व्यक्तियों और चयन समिति को लेने होंगे। भारत का 2007 के बाद से टी20 विश्व कप नहीं जीतना एक बड़ी निराशा है, क्योंकि उनके खिलाड़ियों और युवाओं को आईपीएल में खेलने का मौका मिल रहा है।

5) ‘मैंने अभी तक कुछ भी साइन नहीं किया है’ – अपने कॉन्ट्रैक्ट एक्सटेंशन पर बोले राहुल द्रविड़

वर्ल्ड कप 2023 के समाप्त होने के बाद बीसीसीआई ने हेड कोच राहुल द्रविड़ के कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ा दिया है। इसको लेकर राहुल द्रविड़ ने कहा कि, “आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं है। मैंने अभी तक कुछ भी हस्ताक्षर नहीं किया है, इसलिए एक बार जब मुझे कागजात मिल जाएंगे, तो हम इस पर चर्चा करेंगे। और शायद तब आप कर सकते हैं…।”

6) टीम इंडिया के लिए कॉल अप मिलने पर बोले साई सुदर्शन

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए साई सुदर्शन को भारत की वनडे टीम में शामिल किया है। पहली बार टीम इंडिया में शामिल किए जाने पर उन्होंने बड़ा बयान दिया है। साई सुदर्शन ने कहा कि, “यह बहुत अच्छा एहसास है और मेरे पास शब्द नहीं हैं। यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है, लेकिन साथ ही, यह सिर्फ शुरुआत है, और ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां मुझे सुधार करने की जरूरत है।”

7) भारत ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम की घोषणा की; वनडे में केएल राहुल और टी20 में सूर्यकुमार यादव करेंगे कप्तानी

दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। बीसीसीआई ने तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए एलान किया है कि सूर्यकुमार यादव दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। वहीं केएल राहुल को वनडे में कप्तानी सौंपी गई है। रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट सीरीज के दौरान वापसी करेंगे।

8) सुरेश रैना ने क्यों छोड़ा IPL और CSK का साथ? क्रिकेटर ने खुद दिया जवाब

हाल ही में एक बातचीत के दौरान सुरेश रैना से CSK छोड़ने को लेकर सवाल किया गया। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, धोनी भाई से पूछ लो, वो बताएंगे। इसके बाद वह हंसने लगे। दरअसल, 2022 में मेगा ऑक्शन होना था। उससे पहले किसी टीम को चार खिलाड़ियों को ही रिटेन करने की इजाजत थी। धोनी की टीम ने रैना को रिलीज कर दिया था। साथ ही मेगा ऑक्शन में जब रैना उतरे तो उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा। इससे दुखी हो कर रैना ने आईपीएल से भी संन्यास ले लिया था।

আরো ताजा खबर

IPL 2024 Playoffs Qualification Scenario: जीत के बावजूद भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई LSG, समझें पूरा गणित

LSG (Photo Source: BCCI/IPL) IPL 2024 Playoffs Qualification Scenario: आईपीएल 2024 का 67वां मैच आज (17 मई) वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया।...

IPL 2024: नमन धीर की नाबाद अर्धशतकीय पारी ना आई काम, LSG ने MI को वानखेड़े स्टेडियम में दी मात

LSG (Pic source-X) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए शानदार मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हराया। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स...

IPL 2024: एक नजर डालिए MI vs LSG मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर

MI vs LSG (Photo Source: BCCI/IPL)IPL 2024 के 67वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को उन्हीं के घर पर 18 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए...

IPL 2024: केएल राहुल और निकोलस पूरन की साझेदारी की वजह से LSG ने दी MI को मात

KL Rahul and Nicholas Pooran (Pic Source-X) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए शानदार मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हराया। इस मैच...