Skip to main content

ताजा खबर

दिल्ली प्रीमियर लीग ने अपने आधिकारिक स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट पार्टनर की घोषणा की

दिल्ली प्रीमियर लीग ने अपने आधिकारिक स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट पार्टनर की घोषणा की

DPL (Pic Source-X)

दिल्ली प्रीमियर लीग ने अपने आधिकारिक स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट पार्टनर की घोषणा की है। बता दें, यह इस टूर्नामेंट का पहला सीजन है। दिल्ली प्रीमियर लीग के आधिकारिक स्ट्रीमिंग पार्टनर जिओसिनेमा है जबकि ब्रॉडकास्ट पार्टनर स्पोर्ट्स18 है।

तमाम क्रिकेट फैंस इस शानदार टूर्नामेंट का पिछले काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में दिल्ली के तमाम युवा खिलाड़ियों को अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जाएगा। क्रिकेट फैंस जिओसिनेमा पर इस टूर्नामेंट का लुफ्त उठा सकते हैं। यही नहीं स्पोर्ट्स18 को इस टूर्नामेंट का स्ट्रीम पार्टनर नियुक्त किया गया है।

DDCA के अध्यक्ष रोहण जेटली ने कहा कि, ‘हम लोग इस चीज से काफी खुश हैं कि दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन में जिओसिनेमा और स्पोर्ट्स18 हमारे पार्टनर हैं। हम यही चाहते हैं कि यह टूर्नामेंट ज्यादा से ज्यादा लोग देखें और हमें काफी प्यार दे। यह साथ बहुत ही अच्छा होगा और कई धुआंधार खिलाड़ियों को इसमें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा जाएगा।’

Viacom18 के प्रवक्ता ने कहा कि, ‘दिल्ली प्रीमियर लीग के साथ हाथ मिलाकर हम काफी खुश हैं। इस टूर्नामेंट के पहले सीजन के स्ट्रीम और ब्रॉडकास्ट पार्टनर के रूप में कार्य करने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। हमारी यही कोशिश रहेगी कि यह टूर्नामेंट दुनियाभर के ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट फैंस देखें।’

दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 17 अगस्त से होने जा रही है

बता दें, दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 17 अगस्त से होने जा रही है और इसका फाइनल मैच 8 सितंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के सभी मैच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाएंगे। कुल 40 मैच आयोजित किए जाएंगे जिसमें पुरुष कैटेगरी में 33 मैच है जबकि 7 महिला कैटेगरी में।

कुल 6 टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी जिनके नाम है- साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स, पुरानी दिल्ली 6, सेंट्रल दिल्ल किंग्स, वेस्ट दिल्ली लायंस, ईस्ट दिल्ली राइडर्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर । चार महिला टीम में भी है जिनके नाम है- साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर, सेंट्रल दिल्ली क्वींस और ईस्ट दिल्ली राइडर्स। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और पुरानी दिल्ली 6 के बीच इस लीग का पहला मुकाबला खेला जाएगा। दिल्ली प्रीमियर लीग के सभी मुकाबले फ्री में जिओसिनेमा पर स्ट्रीम होंगे जबकि यह टेलीकास्ट स्पोर्ट्स18-2 पर होंगे।

আরো ताजा खबर

SM Trends: 26 अगस्त के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

Social Media Trends (image via X)केरल क्रिकेट लीग खेली जा रही है और संजू सैमसन जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं। कुछ दिन पहले शतक लगाने के बाद, उन्होंने आज...

Asia Cup 2025: ये 3 पाकिस्तानी गेंदबाज करेंगे भारत की नाक में दम

Shaheen Afridi And Haris Rauf (Image Credit Twitter X)एशिया कप 2025 की शुरुवात होने वाली हैं, जो 9 सितम्बर से यूएई में शुरू होगा। जहां भारत अपने टूर्नामेंट की शुरुवात...

26 अगस्त, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

evening news headlines (image via Getty)1. एशिया कप 2025: ओमान टीम का ऐलान, जतिंदर सिंह करेंगे 17 सदस्यीय टीम की अगुवाई ओमान ने आगामी एशिया कप 2025 के लिए अपनी...

चेतेश्वर पुजारा के 5 अनोखे रिकॉर्ड, किसी भी टेस्ट बल्लेबाज के लिए बन सकते हैं प्रेरणा

Cheteshwar Pujara (Image Credit Twitter X) भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रविवार 24 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी। उन्होंने भारत के लिए कुल...