Skip to main content

ताजा खबर

दिल्ली को हराकर शान से प्लेऑफ में पहुंची मुंबई इंडियंस, MI ने 59 रन से जीता मैच

दिल्ली को हराकर शान से प्लेऑफ में पहुंची मुंबई इंडियंस MI ने 59 रन से जीता मैच

MI vs DC (Photo Source: BCCI)

आईपीएल 2025 का 63वां मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए थे। इसके जवाब में दिल्ली की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.2 ओवरों में 121 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और मुंबई ने 59 रनों से मैच अपने नाम किया।

दिल्ली पर जीत के बाद 16 अंकों के साथ हार्दिक पांड्या की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है। दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स जिन्होंने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत तो की थी, लेकिन उस तरह से अंत नहीं कर पाई।

सूर्यकुमार यादव ने खेली शानदार पारी

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को पहला झटका तीसरे ओवर में 23 के स्कोर पर लगा, जब रोहित शर्मा 5 गेंदों में 5 रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान का शिकार बन गए। इसके बाद पावरप्ले के आखिरी ओवर में विल जैक्स (21) मुकेश कुमार के हाथों आउट हो गए।

रयान रिकल्टन (25), तिलक वर्मा (27) और कप्तान हार्दिक पांड्या (3) भी बड़ी पारियां नहीं खेल पाए। सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 73 रन की नाबाद पारी खेली, जिसके चलते टीम 180 के टोटल तक पहुंच पाई। वहीं, नमन धीर ने भी सूर्या का अच्छा साथ निभाते हुए 8 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 24 रन की नाबाद पारी खेली।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुकेश कुमार ने 4 ओवर में 48 रन देकर दो विकेट लिए। इसके अलावा, दुश्मंथा चमीरा, मुस्तफिजुर रहमान और कुलदीप यादव के नाम एक-एक विकेट शामिल रहा।

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

मुंबई इंडियंस के खिलाफ 181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली को काफी ज्यादा खराब शुरुआत मिली। टीम ने पावरप्ले के अंदर ही तीन बड़े विकेट गंवा दिए। फाफ डु प्लेसिस (6), केएल राहुल (11) और अभिषेक पोरेल (6) बड़ी पारियां नहीं खेल पाए। इसके बाद, विप्रज निगम (20) और ट्रिस्टन स्टब्स (2) भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए, महज 65 के स्कोर पर दिल्ली की आधी टीम पवेलियन लौट गई।

आशुतोष शर्मा से बड़ी उम्मीद थी, लेकिन वो भी 16 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए। समीर रिजवी ने 35 गेंदों में 39 रन की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली। मुंबई के लिए मिचेल सैंटनर ने 4 ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने भी 3.2 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इनके अलावा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, विल जैक्स, और कर्ण शर्मा ने 1-1 विकेट लिया।

আরো ताजा खबर

WI vs AUS 3rd Test: दूसरी पारी में 27 रनों पर ढेर हुई वेस्टइंडीज, बनाया टेस्ट क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे कम स्कोर

Australian Cricket team (image via ICC X handle)ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, की घातक गेंदबाजी के कारण वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट इतिहास के दूसरे न्यूनतम स्कोर 27 रन पर ढेर...

पीसीबी में हुआ करोड़ों का घोटाला, ऑडिट रिपोर्ट से मचा हड़कंप, मोहसिन नकवी पर उठे सवाल

PCB (Image Credit- Twitter)पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की एक ऑडिट रिपोर्ट के जारी होने के बाद करोड़ों के घोटाले की बात सामने आई है। यह ऑडिट पाकिस्तान के महालेखा परीक्षक...

शुभमन गिल ने किस पर फोड़ा हार का ठीकरा, हारने के बाद दिया ऐसा बयान

Shubman Gill (Photo Source: X)इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड...

ऋषभ पंत के चोट पर शुभमन गिल ने दिया बड़ा अपडेट, बताया अगला टेस्ट खेलेंगे या नहीं

Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट के पहले दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उंगली में चोट लग गई थी।...