
Jasprit Bumrah (Image Credit Twitter: X)
पूर्व क्रिकेटर एवं कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने हाल ही में दो-दो अंक से बराबर हुई, इंग्लैंड बनाम भारत एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में तीन मैचों में 14 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का समर्थन कर, सोशल मीडिया पर आक्रामक आलोचकों को उपयुक्त जवाब दिए हैं।
बता दे कि, बुमराह की हाल ही में खत्म हुई इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में उनकी भागीदारी को लेकर भरपूर आलोचना हो रही थीं, हालांकि, सीरीज 2-2 से बराबर रही। आलोचकों की राय मानें तो, बुमराह की अनुपस्थिति में भारत उनसे ज्यादा प्रभावी होगा, ऐसी चर्चाओं का दौर चालू है।
कार्तिक ने बुमराह के आलोचकों की सभी रायों को खारिज करते हुए कहा कि, “बुमराह इतने प्रभावशाली हैं कि कई बार दूसरे उनके सामने फीके पड़ जाते हैं, वह दबाव और बड़े मैचों से पीछे हटने वाले व्यक्ति नहीं हैं। वह विश्व चैंपियन हैं। जब वह क्रिकेट छोड़ देंगे, तो उनके बारे में ग्लेन मैक्ग्रा, शेन वॉर्न, डेल स्टेन जैसी ही बातें की जाएँगी”।
डीके ने की जसप्रीत बुमराह की तारीफ
दिनेश कार्तिक ने गेंदबाज बुमराह का पक्ष रखते हुए बताया कि, “आपको इसे जसप्रीत बुमराह के नजरिए से देखना होगा। मुझे लगता है कि इस तरह की जीत, जिस तरह से सीरीज आगे बढ़ी है, जिस तरह से युवा टीम ने संघर्ष किया है, वह वास्तव में उनके करियर में मददगार साबित होगा। मेरा मानना है कि जसप्रीत बुमराह को इस युवा गेंदबाजी आक्रमण पर बहुत गर्व होगा”।
इंग्लैंड बनाम भारत के चौथे टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की दुर्लभ विफलता के बाद उनके आलोचकों द्वारा सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना शुरू हो गयी थी। बुमराह ने अपने करियर में पहली बार 100 से ज्यादा रन दिए और 35 ओवर में 112 रन देकर 2 विकेट लिए।
खैर, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद, बुमराह संभवतः अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी करेंगे, जिसके बाद भारत वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट मैच खेलती हुई नजर आएगी।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

