
Aiden Markram (Image Credit- Twitter X)
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्करम और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हेली मैथ्यूज को जून 2025 के लिए आईसीसी की तरफ से क्रमश: पुरुष एवं महिला कैटेगरी में प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है।
मार्करम ने यह अवार्ड अपने ही साथी कागिसो रबाडा और श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका को पीछे छोड़ हासिल किया है। उन्हें यह अवॉर्ड लॉर्ड्स में आयोजित आईसीसी के टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए किए गए अपने प्रयासों के बाद मिला है।
ऑस्ट्रेलिया को लॉर्ड्स में चटाई थी धूल
इस 30 वर्षीय अफ्रीकी खिलाड़ी ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 136 रनों की पारी खेली, और कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ तीसरे विकेट के लिए 147 रनों की अहम साझेदारी भी की। दक्षिण अफ्रीका ने मुकाबला 5 विकेटों से जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका ने 1998 की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद, पहली बार पहली किसी आईसीसी खिताब अपने नाम किया था। मार्करम ने फाइनल में दोनों पारियों में एक-एक विकेट भी अपने नाम किए।
हेली ने चौथी बार खिताब किया अपने नाम
दूसरी ओर, वेस्टइंडीज महिला कैप्टन हेली मैथ्यूज ने यह पुरस्कार चौथी बार जीता है। इससे पहले हेली ने यह खिताब नवंबर 2021, अक्टूबर 2023 और अप्रैल 2024 में भी अपने नाम किया है। ऐसा करने वाली वह ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एशले गार्डनर के बाद दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं।
वेस्टइंडीज की कप्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों में 104 रन बनाए। जिसमें, एक अर्धशतक भी शामिल था। इस सीरीज में उन्होंने कुल चार विकेट भी हासिल किए। इसके बाद हुई टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज की 2-1 की जीत में भी उन्होंने योगदान दिया।
आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ जून 2025 के लिए चुने जाने पर दोनों खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी। मार्करम ने कहा कि, “यह पुरस्कार पाना मेरे लिए सम्मान की बात है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीत में योगदान देना, मेरे लिए बेहद मायने रखता है। लॉर्ड्स में फाइनल जीतना दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक क्षण है, और यह हम सभी के लिए हमेशा यादगार रहेगा।”
तो वहीं, हेली मैथ्यूज ने कहा कि, “फिर से प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड पाना सम्मान की बात है। मैं अपनी फॉर्म से फिलहाल खुश हूं। लेकिन, सबसे अहम है कि, मैं टीम की जीत में योगदान दे पाई। हालांकि, मेरा फोकस भविष्य पर है क्योंकि, व्यक्तिगत और टीम स्तर पर अभी और भी बहुत कुछ हासिल करना बाकी है।”
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!
SM Trends: 13 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

