
Smriti Mandhana and Shafali Varma (Pic Source-X)
इस समय भारतीय महिला टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में एकमात्र टेस्ट मैच खेल रही है। इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय महिला टीम की ओर से दोनों सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए महत्वपूर्ण शतक जड़े। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका की किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ लगातार तगड़ा प्रहार किया है। बता दें, इस एकमात्र टेस्ट से पहले भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली गई थी जिसको मेजबान ने 3-0 से अपने नाम किया।
वनडे सीरीज में स्मृति मंधाना ने काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए तीन पारी में 114.33 के औसत से 343 रन बनाए जिसमें दो शतक मौजूद थे। स्मृति मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में भी अपने इसी फॉर्म को जारी रखा और भारत के लिए एक और शतक जड़ा।
स्मृति मंधाना के अलावा शेफाली वर्मा ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और अपनी टीम के लिए शानदार शतक जड़ा है। इन दोनों के शतक की वजह से भारत ने पहले दिन के खेल में ही बढ़त बना ली है।
एकमात्र टेस्ट को भी भारतीय महिला टीम अपने नाम जरुर करना चाहेगी
अभी तक इस दौरे में दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजों ने काफी खराब गेंदबाजी की है और भारतीय बल्लेबाजों ने उनके ऊपर लगातार दबाव डाला है। फिलहाल एकमात्र टेस्ट में भी भारतीय टीम आगे है और अगर दक्षिण अफ्रीका को इसमें वापसी करनी है तो उन्हें यहां से लगातार अंतराल में भारतीय टीम के विकेट लेने होंगे। हालांकि दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के लिए यह इतना आसान नहीं होगा।
स्मृति मंधाना की बात की जाए तो उन्होंने इस एकमात्र टेस्ट की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 161 गेंदों में 27 चौके और एक छक्के की मदद से 149 रनों की धुआंधार पारी खेली। यही नहीं अनुभवी बल्लेबाज ने शेफाली वर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 292 रनों की शानदार साझेदारी भी की।
इस एकमात्र टेस्ट के बाद इन दोनों टीमों के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज भी खेली जानी है जिसकी शुरुआत 5 जुलाई से हो रही है। यह तीनों ही टी20 मुकाबले चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

