Skip to main content

ताजा खबर

तो क्या IPL 2025 में भी CSK की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे महेंद्र सिंह धोनी?

तो क्या IPL 2025 में भी CSK की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे महेंद्र सिंह धोनी

MS Dhoni (Pic Source-X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था और यही वजह है कि टीम इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई। बता दें, आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को अपना कप्तान नियुक्त किया था।

अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने इस सीजन के शुरू होने से पहले कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। पिछले काफी सीजन से महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर काफी बातचीत चल रही है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को महेंद्र सिंह धोनी की ही कप्तानी में मात दी थी जिसके बाद तमाम लोगों को लगा था कि अब अनुभवी खिलाड़ी इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से भी संन्यास ले लेंगे।

हालांकि धोनी ने खुलासा किया कि वो 2024 सीजन में भी खेलते हुए नजर आएंगे जिसके बाद चेन्नई के तमाम फैंस काफी उत्साहित हो गए थे। अब जब चेन्नई सुपर किंग्स 2024 सीजन के प्लेऑफ से बाहर हो गई है तब तमाम लोगों के मन में यही सवाल उठ रहा है कि क्या धोनी 2025 सीजन में खेलेंगे? धोनी की 2025 सीजन में उपलब्धता को लेकर चेन्नई के सीईओ कासी विश्वनाथन ने बड़ा खुलासा किया है।

कासी विश्वनाथन ने चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो के जरिए बताया कि, ‘मुझे इसके बारे में कुछ भी नहीं पता है और इसका जवाब सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी दे सकते हैं। यही सवाल हमारा भी उनसे है और हम उनके फैसले का सम्मान करेंगे। जैसे कि हम सब जानते हैं कि धोनी ने फैसला ले लिया है और वो सही समय पर इस बात का खुलासा कर देंगे। हम भी यही चाहते हैं कि अनुभवी खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अगले साल भी उपलब्ध रहे।’

स्टीफन फ्लेमिंग को लेकर भी कासी विश्वनाथन ने दिया बड़ा बयान

कासी विश्वनाथन ने आगे कहा कि, ‘मैंने मजाक में फ्लेमिंग से पूछा था कि क्या आपने भारतीय कोचिंग की जिम्मेदारी ली है? वो भी हंस पड़े और कहा कि क्या आप मुझे ऐसा करते हुए देखना चाहते हैं? मुझे पता है कि यह उनके पक्ष में नहीं है क्योंकि वह एक साल में 9 से 10 महीने कोचिंग में नहीं दे सकते हैं।

फिलहाल यह मेरा मानना है और मैंने इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच से ज्यादा बातचीत नहीं की। हालांकि उनका भी जो फैसला होगा हम उसका सम्मान करेंगे।’

আরো ताजा खबर

बांग्लादेश से आया पाकिस्तान टीम के लिए संदेश, बाबर एंड कंपनी को बचा सकता है बस अब एक पूर्व खिलाड़ी

Pakistan Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)बाबर आजम के नेतृत्व में पाकिस्तान की टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन किया। भारत और यूएसए के खिलाफ हार और फिर...

अरे! अरे! Travis Head के ये तूफानी छक्के, टीम इंडिया में खौफ पैदा कर सकते हैं

Travis Head (Image Credit- Instagram)ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज Travis Head काफी समय से शानदार लय में हैं, वनडे वर्ल्ड कप 2023 से लेकर IPL में इस खिलाड़ी का बल्ले से...

T20 World Cup 2024: Match-39, NZ vs PNG Match Prediction: न्यूजीलैंड vs पापुआ न्यू गिनी के बीच का मैच कौन जीतेगा?

NZ vs PNG (Photo Source: X/Twitter)NZ vs PNG Match Preview (मैच प्रीव्यू): टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 39वां मुकाबला न्यूजीलैंड (NZ) और पापुआ न्यू गिनी (PNG) के बीच ब्रायन लारा...

जमीन से जुड़े खिलाड़ी हैं रिंकू सिंह, अपने पिता के साथ खाश कैप्शन लिखकर तस्वीर की शेयर

Rinku Singh (Image Credit- Instagram)भले ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रिंकू सिंह रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में हो, लेकिन आगे चलकर उनको भारतीय टीम से लगातार मौके मिलने वाले...