
Shreyas Iyer (Image Credit- Twitter)
बेहतरीन बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को काफी लंबे समय के बाद भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इस समय खेले जा रहे श्रीलंका और भारत के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में श्रेयस अय्यर को भी प्लेइंग XI में शामिल किया गया है। श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है।
हालांकि इस पहले वनडे से पहले श्रेयस अय्यर ने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल फरवरी में खेला था। उन्होंने राजकोट में खेले गए दूसरे टेस्ट में हिस्सा लिया था। हालांकि इसके बाद उन्हें इस वजह से टेस्ट टीम से बाहर कर दिया क्योंकि बेहतरीन बल्लेबाज उस समय फॉर्म में नहीं थे। यही नहीं रणजी ट्रॉफी 2024 में ऐसी उम्मीद लगाई जा रही थी कि श्रेयस अय्यर को मुंबई टीम की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा लेकिन शानदार खिलाड़ी ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के कुछ मुकाबलों में हिस्सा नहीं लिया।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यह बात साफ कर दी थी कि अगर कोई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भारतीय घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं ले रहा है तो उन्हें बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से हटा दिया जाएगा। श्रेयस अय्यर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ और उन्हें बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से हटा दिया गया। हालांकि श्रेयस अय्यर ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को फाइनल में जीत दिलाई।
श्रेयस अय्यर को केंद्रीय अनुबंध में वापस अपना नाम शामिल करने के लिए क्या करने की जरूरत है?
केंद्रीय अनुबंध के खिलाड़ियों की घोषणा करते समय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यह बात साफ कर दी थी कि एक खिलाड़ी को कम से कम 3 टेस्ट, 8 वनडे और 10 टी20 मुकाबले, 1 अक्टूबर 2023 से सितंबर 30, 2024 के बीच में खेलने बेहद जरूरी है। इसके बाद खिलाड़ी अपने आप ही ग्रेड सी में शामिल हो जाएंगे।
श्रेयस अय्यर इस चक्र का अपना पहला वनडे मैच खेल रहे हैं और उन्हें अभी 7 वनडे मुकाबले और खेलने जरूरी है। यही नहीं अगर उन्हें केंद्रीय अनुबंध में फिर से शामिल होना है तो तीन टेस्ट और 10 टी20 मुकाबले भी बेहतरीन खिलाड़ी को खेलने होंगे। भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ इस मैच के बाद सिर्फ दो वनडे और खेलने हैं और फिर अगले चक्र के शुरू होने से पहले टीम दो टेस्ट मैच खेलेगी। श्रेयस अय्यर को केंद्रीय अनुबंध में वापस आने के लिए अगले चक्र का इंतजार करना होगा।
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

