Skip to main content

ताजा खबर

‘तुम रिटायर हो जाओ’ बुरे समय में अनुभवी भारतीय क्रिकेटर ने करुण नायर को दी थी सलाह

तुम रिटायर हो जाओ बुरे समय में अनुभवी भारतीय क्रिकेटर ने करुण नायर को दी थी सलाह

Karun Nair (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी करुण नायर, हाल में ही भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं। बता दें कि नायर को इंग्लैंड के खिलाफ बहुप्रतीक्षित पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया है। घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के लिए शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें एक लंबे समय के बाद, टीम इंडिया में दोबारा चुना गया है।

तो वहीं, इंग्लैंड और भारत के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी के शुरू होने से पहले, करुण नायर ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि एक प्रमुख भारतीय क्रिकेटर ने उन्हें बुरे समय में रिटायर होने की सलाह देते हुए कहा था कि अपना ध्यान टी20 लीग्स पर लगाओ, लेकिन मैंने हार नहीं मानी।

करुण नायर ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि हाल में ही इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज से पहले डेली मेल के साथ एक इंटरव्यू में करुण नायर ने कहा- यह दो साल पहले की बात है। मुझे अभी भी याद है कि एक प्रमुख भारतीय क्रिकेटर ने मुझे फोन करके कहा था कि तुम्हें संन्यास ले लेना चाहिए, क्योंकि इन लीगों में मिलने वाला पैसा मुझे सुरक्षित रखेगा। ऐसा करना आसान होता, लेकिन मुझे पता था कि पैसे के बावजूद, मैं इतनी आसानी से हार मानने के लिए खुद को कोसता ही रहता।

नायर ने आगे कहा- मैं भारत के लिए दोबारा खेलने का मौका नहीं छोड़ना चाहता था, यह कुछ समय पहले की बात है। देखिए कि आज हम कहां हैं। यह मेरे लिए एक पागलपन की तरह है, लेकिन अंदर से मुझे पता था कि बतौर खिलाड़ी काफी अच्छा हूं।

गौरतलब है कि करुण ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। अपने तीसरे ही टेस्ट मैच में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 303 रनों की पारी खेली थी, लेकिन इस पारी के बाद उन्हें तीन और मैच खेलने का मौका मिला और फिर वह टीम इंडिया से ड्राॅप हो गए। 6 टेस्ट मैचों में नायर ने 62.33 की औसत से रन बनाए हैं। देखने लायक बात होगी कि आगामी टेस्ट सीरीज में उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिलती है या नहीं?

আরো ताजा खबर

IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन

IPL’s clutch masters (Image credit Twitter – X) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे रोमांचक और लोकप्रिय टी20 लीग है, जहां मैच आखिरी गेंद तक रोमांच से भरे होते...

आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर

Fakhar Zaman (Image Credit- Twitter/X) पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां को 29 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ ट्राई-सीरीज के फाइनल के दौरान आईसीसी नियमों के लेवल 1 का उल्लंघन...

वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

Vaibhav Suryavanshi (Image Credit- Twitter/X) 14 वर्षीय क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने 2025 में भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया है। गूगल...

IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

IPL players (Image credit Twitter – X) IPL 2026 की नीलामी पास आ रही है और सभी टीमें नए सीजन के लिए अपने स्क्वाॅड तैयार करने की योजनाएं बना रही...