
Team India (Pic Source X)
टीम इंडिया फिलहाल 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर है। India और Zimbabwe के बीच 2 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें दोनों टीमों ने 1-1 मुकाबले जीते हैं। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मैच 10 जुलाई को हरारे में खेला जाएगा। ऐसे में तैयारी से थोड़ा रेस्ट लेकर टीम के युवा खिलाड़ी हरारे में टुरिस्ट बने फिर रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम की युवा ब्रिगेड जिम्बाब्वे के हरारे में वन्यजीवों (WildLife) के दौरे पर गई। भारतीय टीम ने अपने छुट्टी के दिन का भरपूर आनंद लिया और जंगल में जंगली जानवरों को देखते हुए दिन बिताया। बीसीसीआई ने वन्यजीव पार्क में भारतीय टीम के प्रवास की कुछ झलकियाँ साझा कीं, जहाँ खिलाड़ी तरोताज़ा नज़र आए।
बता दें कि, भारतीय टीम ने अपने पहले दो मैच एक साथ दो दिन खेले और दूसरे और तीसरे टी20 मैच के बीच तीन दिन का अंतर था। इसलिए खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ ने समय का पूरा उपयोग किया और वन्यजीव पार्क का दौरा किया। इस दौरे का आयोजन बीसीसीआई, जिम्बाब्वे क्रिकेट और जिम्बाब्वे पर्यटन द्वारा किया गया था, क्योंकि खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार भी थे और यह जगह घूमने के लिए बेहद ही परफेक्ट थी। इस जर्नी में हाथियों, जिराफ़ों, हिरणों और अन्य जंगली जानवरों की तस्वीरें ली गईं। ग्रुप फोटो के लिए एक साथ पोज देते हुए भारतीय दल मुस्कुराता हुआ नजर आया।
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे क्रिकेट और जिम्बाब्वे टूरिज्म के साथ मिलकर भारतीय क्रिकेट टीम और उनके परिवारों के लिए हरारे में वाइल्ड लाइफ टूर का आयोजन किया था। यहां उस यात्रा की कुछ झलकियां हैं।”
आइए आपको भी दिखाते हैं तस्वीरें-
The BCCI, along with Zimbabwe Cricket and Zimbabwe Tourism, had organised a Wild Life Tour for the Indian Cricket Team & their families in Harare.
📸 📸 Here are the snapshots from that visit 🔽#TeamIndia | #ZIMvIND pic.twitter.com/92j6djyVqv
— BCCI (@BCCI) July 9, 2024
भारत Vs जिम्बाब्वे मैच शेड्यूल
6 जुलाई- पहला टी20, (जिम्बाब्वे 13 रनों से जीता)
7 जुलाई- दूसरा टी20, (भारत 100 रनों से जीता)
10 जुलाई- तीसरा टी20
13 जुलाई- चौथा टी20
14 जुलाई- पांचवां टी20
13 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल

