
Jos Buttler Child Name Charlie (Pic Source-X)
इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर एक बार फिर से पिता बने हैं। जोस बटलर ने इस बात की घोषणा अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर की। जोस बटलर ने अपने बेटे का नाम चार्ली रखा है।
बता दें, इंग्लैंड टीम इस समय आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भाग ले रही है। टीम की शुरुआत इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में इतनी अच्छी तरह से नहीं हुई थी। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था जबकि टीम का मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ बारिश की वजह से रद्द हो गया था। हालांकि 13 जून को खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने ओमान को 8 विकेट से हराया।
इस जीत के बाद इंग्लैंड टीम अभी भी इस शानदार टूर्नामेंट के सुपर 8 में अपनी जगह बना सकती है। इससे पहले इंग्लैंड टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी। इस टी20 सीरीज के दौरान ही इंग्लिश कप्तान जोस बटलर अपने घर वापस लौट गए थे। 28 मई को जोस बटलर तीसरी बार पिता बने और उन्होंने आज यानी 13 जून को अपने बेटे चार्ली के जन्म को लेकर सोशल मीडिया पर बड़ी घोषणा की।
यह रही जोस बटलर की इंस्टाग्राम स्टोरी:
Jos Buttler Insta Story
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड को अपना अंतिम ग्रुप स्टेज मुकाबला नामीबिया के खिलाफ 15 जून को खेलना है। अगर टीम को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सुपर 8 में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें नामीबिया के खिलाफ मैच जीतना बेहद जरूरी है। यही नहीं उन्हें यह मैच लंबे अंतराल से जीतना होगा। इंग्लैंड के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनके सभी खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में वापस आ चुके हैं।
टीम के गेंदबाजों ने ओमान के खिलाफ खेले गए मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। जोस बटलर की बात की जाए तो उन्होंने ओमान के खिलाफ खेले गए मैच में 8 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 24* रनों की आक्रामक पारी खेली थी। अब नामीबिया के खिलाफ मुकाबले में भी इंग्लिश कप्तान अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

