आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला बारबाडोस में खेला गया था जिसमें भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराया और इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया। इस फाइनल मैच में सभी खिलाड़ियों ने भारतीय टीम की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया।
हालांकि मैच के खत्म होने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। बता दें, विराट कोहली टी20 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। उनका प्रदर्शन इस फॉर्मेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इस शानदार टूर्नामेंट को अपने नाम किया। आज हम आपको बताते हैं तीन मुख्य कारण आखिर क्यों विराट कोहली और रोहित शर्मा का टी20 में संन्यास लेने का फैसला सही था।
1- रोहित और विराट की टी20 टीम में जगह को लेकर हमेशा ही काफी बातचीत हुई है

टी20 वर्ल्ड कप 2021 और 2022 सीजन में तमाम फैंस भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के प्रदर्शन से निराश थे। विराट कोहली की भारतीय टीम में टी20 क्रिकेट में जगह को लेकर हमेशा ही आलोचना हुई है।
वहीं रोहित शर्मा को लेकर भी तमाम पूर्व खिलाड़ियों ने अपना-अपना पक्ष रखा था। इस पूरे टूर्नामेंट में भी विराट कोहली की ओपनिंग में जगह को लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी। हालांकि फाइनल में अनुभवी बल्लेबाज ने 76 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।
इस समय भारतीय टीम के पास ऐसे कई युवा खिलाड़ी हैं जो टॉप ऑर्डर में अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम है और यही वजह है कि कोहली और रोहित का टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला सही था।
2- विराट और रोहित अब उच्च स्तर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को समाप्त कर सकते हैं

बता दें, रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की ओर से सभी अंतरराष्ट्रीय टी20 वर्ल्ड कप में भाग लिया है। वहीं विराट कोहली ने 6 सीजन में भाग लिया और हर संस्करण में अपनी छाप छोड़ी।
यही नहीं दोनों ने भारतीय टीम को 11 साल के बाद आईसीसी इवेंट की ट्रॉफी भी जिताने में अहम भूमिका निभाई। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है और इसके बाद यह दोनों ही खिलाड़ियों ने टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।
3- युवा खिलाड़ी अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने के लिए है पूरी तरह से तैयार

विराट कोहली भले ही 35 साल के हैं लेकिन उनकी फिटनेस अभी भी उच्च स्तर की है। फिटनेस के मामले में कोई भी के क्रिकेटर उनसे बेहतर नहीं है। रोहित शर्मा की उम्र 37 साल की है और वो भी बहुत जल्द अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।
ऐसे में अब भारतीय खिलाड़ियों को टॉप ऑर्डर में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल भविष्य में भारतीय टीम की ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। इन दोनों के अलावा टीम के पास ऋतुराज गायकवाड भी है और अभिषेक शर्मा भी जो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी अपनी छाप छोड़ने में सक्षम है।
इन सभी खिलाड़ियों ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी छाप छोड़ी है और अब उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य

