
Jasprit Bumrah (Photo Source: X/Twitter)
क्रिकेट जगत में जब भी तेज गेंदबाजों की सर्वश्रेष्ठ लिस्ट बनेगी, तो उसमें जसप्रीत बुमराह का नाम जरूर होगा। वह भारत के एक बेहतरीन तेज गेंदबाज होने के साथ-साथ करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा भी हैं। कोच और साथी खिलाड़ी भी उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं। जब से उन्होंने भारतीय टीम में वापसी की है, तब से वह टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं।
उन्होंने हाल ही में समाप्त हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भी शानदार बॉलिंग का प्रदर्शन किया था और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था। बुमराह के वर्कलोड मैनेज करने में राहुल द्रविड़ के नेतृत्व वाली कोचिंग स्टाफ ने अहम भूमिका निभाई थी। जिसका परिणाम हुआ कि भारत ने दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।
इस बीच भारतीय टीम से अलग हो चुके गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने बुमराह की जमकर तारीफ की है और उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया है कि 30 वर्षीय खिलाड़ी को क्या खास बनाता है।
‘वह एक पीढ़ी में एक बार मिलने वाले गेंदबाज हैं’
उन्होंने विमल कुमार के साथ एक इंटरव्यू में कहा, मुझे नहीं लगता कि मुझे उनके साथ ज्यादा कुछ करना पड़ा। मुझे यह कहना अच्छा लगेगा कि मैंने एक गेंदबाजी कोच के रूप में उन पर बहुत काम किया। इससे बेहतर क्या हो सकता है कि बुमराह प्रदर्शन करें और मैं क्रेडिट ले लूं? लेकिन मैं ऐसा नहीं करता। मैंने पहले भी कहा था… वह एक पीढ़ी में एक बार मिलने वाले गेंदबाज हैं। भारत ने महान गेंदबाज पैदा किए हैं, और भी होंगे, लेकिन बुमराह तीनों प्रारूपों में एक पीढ़ी में एक बार मिलने वाले गेंदबाज हैं।
उन्होंने कहा कि चाहे टेस्ट हो, वनडे हो या टी-20 अंतरराष्ट्रीय। उनके पास असाधारण स्किल्स हैं। वह अच्छी गेंदबाजी करना जानते हैं, उनके प्लान स्पष्ट हैं। जब मैं उनसे बात करता हूं, तो मुझे लगता है कि उनकी मानसिकता बहुत स्पष्ट है और वह जानते हैं कि वह क्या कर रहे हैं।
13 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल

