
Dhruv Jurel and Rohit Sharma (Pic Source-X)
युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने इस सीरीज में सिर्फ बल्लेबाजी से ही नहीं बल्कि विकेटकीपिंग से भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया और तमाम फैंस का दिल जीता। यही नहीं सीरीज के खत्म होने के बाद उन्हें टेस्ट कॉन्ट्रैक्ट में भी शामिल किया गया।
युवा बल्लेबाज के प्रदर्शन से भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश थे। यही नहीं बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में भी ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है। हाल ही में ध्रुव जुरेल ने रोहित शर्मा के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि ड्रेसिंग रूम में रोहित शर्मा काफी शांत स्वभाव के व्यक्ति रहते है और उन्हें हमेशा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए देखा जा सकता है।
ध्रुव जुरेल ने स्पोर्ट्सतक को बताया कि, ‘सच बताऊं तो रोहित भाई काफी Chill रहते हैं। जब भी मैं उनसे बात करता हूं तो लगता ही नहीं कि वो सीनियर क्रिकेटर है और मैं जूनियर खिलाड़ी हूं। वो हमेशा काफी अच्छी तरह से सबसे मुलाकात करते हैं।
चाहे कोई भी खिलाड़ी हो रोहित भाई हमेशा कहते हैं कि कोई भी मदद चाहिए हो आप मेरे पास आ सकते हैं मुझे बिल्कुल भी समस्या नहीं होगी। जब टेस्ट टीम में मेरा नाम शामिल किया गया था तो मैंने उनसे बात की थी। सब चीजें काफी अच्छी थी और मेरे लिए बहुत ही बड़ी बात थी।’
विराट कोहली की भी युवा खिलाड़ी ने जमकर प्रशंसा की
जुरेल ने विराट कोहली की भी जमकर प्रशंसा की। अनुभवी खिलाड़ी को लेकर युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहा कि, ‘मैं हमेशा उनसे सीखने की कोशिश करता हूं क्योंकि वो क्रिकेट के लीजेंड है। मैं जब भी उनसे बात करता हूं तो विराट कोहली का Aura हमेशा नजर आता है।
यही चीज उनके अंदर नजर आती है। विराट भाई ने भारत के लिए 15 सालों तक खेला है और उनका प्रदर्शन हमेशा ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार रहा है। वो सच में कई खिलाड़ियों के लिए आदर्श रहे हैं और मैं भी उनके जैसा ही प्रदर्शन करना चाहता हूं।’
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

