
भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने कहा कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी आईपीएल के बराबर है और क्रिकेटरों को टी20 फॉर्मेट में अपना खेल बेहतर करने के लिए और घरेलू टूर्नामेंट में खेलना चाहिए। चक्रवर्ती ने कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में तीन विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
Varun Chakravarthy ने दी सभी क्रिकेटर को घरेलू क्रिकेट में खेलने की सलाह
वरुण चक्रवर्ती ने दूसरे मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘‘घरेलू क्रिकेट का स्तर काफी ऊंचा है। मैं कहूंगा कि आईपीएल या बाकी अंतरराष्ट्रीय मैचों के बराबर। मैं सभी को सलाह दूंगा कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलें क्योंकि हम छोटे मैदानों पर खेलते हैं। यह काफी चुनौतीपूर्ण होता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट खेलना काफी कठिन लगता है। इसे खेलने से मेरे प्रदर्शन में सुधार आया है।’’ चक्रवर्ती ने इस विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में 18 विकेट लिए और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सात मैचों में नौ विकेट अपने नाम किए।
टी20 क्रिकेट में अपनी तैयारियों के बारे में स्पिनर ने कहा, ‘‘सबसे पहले मैं बल्लेबाजों के वीडियो देखता हूं कि वे शुरू में कैसे शॉट खेलते हैं और बाद में कैसे। उन्होंने कौन से नये शॉट खेलना शुरू किया है। मैं यह सब विश्लेषण करता हूं।’’ चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘पिच को देखते हुए कुछ शॉट चलते हैं और कुछ नहीं। यह सब ध्यान में रखकर मैं तैयारी करता हूं।’’
वहीं लंबे समय के बाद टीम इंडिया में अपनी वापसी को लेकर वरुण चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘जब 2021 में मुझे बाहर किया गया तो मुझे अपने खेल के मानसिक पहलू और तकनीक पर काम करने का काफी मौका मिला। मैने अपनी गेंदबाजी में काफी बदलाव किया। अब मैं हर मौके का पूरा फायदा उठाना चाहता हूं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘जीजी (गौतम गंभीर) और सूर्या (कुमार यादव) यह सुनिश्चित करते हैं कि खिलाड़ियों पर बाहरी दबाव नहीं हो। वे बाहर की आवाजों को भीतर नहीं आने देते।”
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

