Skip to main content

ताजा खबर

डेवाल्ड ब्रेविस के दम पर एमआई केपटाउन (MICT) बनी SA20 चैंपियन, पहली बार जीता खिताब

डेवाल्ड ब्रेविस के दम पर एमआई केपटाउन (MICT) बनी SA20 चैंपियन, पहली बार जीता खिताब

MICT (Source X)

SA20 का फाइनल मैच MI केप टाउन और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच खेला गया। MI केप टाउन (MICT) ने शनिवार को खेले गए SA20 फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और सनराइजर्स ईस्टर्न केप (SEC) के खिलाफ जबरदस्त शुरुआत की। रस्सी वैन डेर डुसेन और रयान रिकेल्टन ने तेज शुरुआत देते हुए पहले पांच ओवरों में ही छह छक्के और एक चौका जड़ दिया। महज पांच ओवरों में 50 रन बोर्ड पर टांगकर MICT ने अपने इरादे साफ कर दिए थे।

हालांकि, SEC के गेंदबाज क्रेग ओवरटन, रिचर्ड ग्लीसन और लियाम डॉसन ने उसके बाद तेजी से विकेट चटकाने शुरू किए, जिससे MICT की रनगति थोड़ी धीमी हुई। लेकिन फिर जॉर्ज लिंडे ने 14 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 20 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की।

बेबी AB यानी डेवाल्ड ब्रेविस की धमाकेदारी पारी 

इसके बाद क्रीज पर आए डेवाल्ड ब्रेविस ने वही किया जिसके लिए वह इस पूरे सीजन में जाने गए – छक्कों की बरसात। 21 वर्षीय इस युवा खिलाड़ी ने शुरुआत में संयम दिखाया, लेकिन फिर डॉसन की गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का जड़ दिया। इसके बाद लगातार दूसरा छक्का लगाया और SEC के गेंदबाजों पर हावी हो गए।

ब्रेविस ने SEC के गेंदबाज एंडिले सिमेलाने की गेंद को भी छक्का लगाया, जिससे वह इस सीजन में 24 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। इसके बाद उन्होंने एक धीमी गेंद पर भी लंबा छक्का लगाया, जो उनके बेहतरीन शॉट-मेकिंग का प्रमाण था। हालांकि, वह 18 गेंदों में 38 रन बनाकर मार्को जैनसन की गेंद पर आउट हो गए। लेकिन तब तक MICT का स्कोर 181 तक पहुंच चुका था, जो इस सीजन में उनका सबसे बड़ा स्कोर था।

SEC की पारी रही कमजोर, MICT बना चैंपियन

SEC की शुरुआत खराब रही और वह तीसरे ओवर तक 8/2 के स्कोर पर सिमट गए। टोनी डी ज़ोरज़ी (23 गेंदों में 26 रन) और टॉम एबेल (25 गेंदों में 30 रन) ने कुछ हद तक संघर्ष किया, लेकिन उनकी टीम 76 रन से हार गई। इस जीत के साथ MI केप टाउन ने लगातार आठवीं जीत दर्ज की और SA20 के नए चैंपियन बन गए।

আরো ताजा खबर

15 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Morning News Headlines (Image Credit- Twitter X) 1. IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय भारत और दक्षिण...

IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

IND vs SA 3rd t20i (Image Credit- Twitter X) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज 14 दिसंबर, रविवार को धर्मशाला...

IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय

Varun Charavarthy (Image credit Twitter – X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच का रुख पूरी...

जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

brett lee (Image credit Twitter – X) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की है और इसे देश का अब...