
Jemimah Rodrigues (Photo Source: X)
महिला प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन की शुरुआत 14 फरवरी से हो रही है। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच बरोदा में खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम 15 फरवरी को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से अपने कैंपेन की शुरुआत करने वाली है।
लीग के पहले दो सीजनों में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन शानदार रहा है, टीम फाइनल में जरूर पहुंची लेकिन दोनों ही बार ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई।
आगामी सीजन में टीम शानदार खेल दिखाते हुए ट्रॉफी पर कब्जा करना चाहेगी। टीम इस वक्त पुणे में प्री-सीजन कैंप में आगामी सीजन के लिए तैयारी कर रही है। इस बीच, स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज ने टीम की तैयारियों को लेकर बातें की।
यह भी पढ़े:- IND vs ENG: कटक वनडे में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ खास लिस्ट में बनाई जगह
आगामी WPL सीजन की तैयारियों को लेकर जेमिमा रोड्रिग्ज का बयान
जेमिमा रोड्रिग्ज ने बताया,
“हम एक टीम के रूप में पिछले दो सीजन में बहुत अच्छे और कंसिस्टेंट रहे हैं। बेशक, यह एक फाइनल है, जिसके बारे में मुझे यकीन है कि हम इसे पार कर लेंगे, और ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लेंगे, लेकिन हम सही चीजें कर रहे हैं। कुछ दिन ऐसे होते हैं जब आप रिजल्ट को कंट्रोल नहीं कर सकते। हम DC यूनिट के रूप में अपनी पूरी मेहनत कर रहे हैं और जीतने के लिए खेलते रहेंगे,”
जेमिमा ने आगे अपनी तैयारियों के बारे में बात करते हुए कहा,
“मेरी तैयारी बहुत सिंपल है। मैच में मुझे जो भी सामना करना होगा, मैं उन परिस्थितियों को प्रैक्टिस में लाने की कोशिश करूंगीी, चाहे वह आक्रामक तरीके से खेलना हो या एक छोर से पारी को संभालना हो। इसमें बहुत अधिक पावर-हिटिंग भी है क्योंकि यह टी20 है। इसलिए मैं भारी गेंदों का उपयोग करती हूं जिससे मुझे अपने बल्ले को तेजी से घुमाने में मदद मिलती है और अधिक पावर मिलती है।”
मेग लैनिंग के साथ कैसा है जेमिमा का बॉन्ड
जेमिमा ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग के साथ अपने बॉन्ड को लेकर बात करते हुए बताया,
“मुझे याद है कि WPL से पहले, हमने वर्ल्डड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला था, और मैंने उसे मैदान पर देखा था। वह एक आक्रामक मानसिकता के साथ अविश्वसनीय रूप से प्रतिस्पर्धी है, वह हमेशा खेल को आगे बढ़ाने और सकारात्मक रहने की कोशिश करती है। उस अप्रोच ने मुझे संदेह में डाल दिया कि क्या वह सही होगी, लेकिन जब हमने आखिरकार WPL शुरू होने के बाद बात की, तो मुझे एहसास हुआ कि वह बहुत ही विनम्र और मिलनसार है। मुझे बहुत अच्छा लगा, और मुझे एहसास हुआ कि वह हमेशा इसे व्यक्त नहीं कर सकती है, लेकिन मैदान पर, उसकी मानसिकता पूरी तरह से आक्रामकता और टीम का नेतृत्व करने के बारे में है।”
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

