Skip to main content

ताजा खबर

टेस्ट में सबसे ज्यादा POTM अवॉर्ड जीतने वाले कप्तान, विराट कोहली इस नंबर पर

टेस्ट में सबसे ज्यादा POTM अवॉर्ड जीतने वाले कप्तान विराट कोहली इस नंबर पर

Virat Kohli (Photo Source: X)

टेस्ट क्रिकेट, जिसे क्रिकेट का सबसे चुनौतीपूर्ण और प्रतिष्ठित प्रारूप माना जाता है, में कप्तान के रूप में नेतृत्व करना कोई आसान काम नहीं है। मैदान पर रणनीति बनाना, टीम को प्रेरित करना और खुद का प्रदर्शन शीर्ष स्तर पर रखना—यह सब एक कप्तान के कंधों पर होता है। कुछ कप्तानों ने न केवल अपनी टीम को जीत दिलाई, बल्कि व्यक्तिगत रूप से भी शानदार प्रदर्शन कर “प्लेयर ऑफ द मैच” (POTM) पुरस्कार हासिल किए। आइए, उन कप्तानों पर नजर डालें जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार यह सम्मान अपने नाम किया।

1. ग्रीम स्मिथ (11 POTM, 109 मैच)

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज कप्तान ग्रीम स्मिथ का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। 109 टेस्ट मैचों में कप्तानी करते हुए स्मिथ ने 11 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और मजबूत नेतृत्व ने दक्षिण अफ्रीका को कई यादगार जीत दिलाई। स्मिथ का बल्ला जब चलता था, तो विपक्षी गेंदबाजों के लिए रन रोकना मुश्किल हो जाता था। उनके नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 का तमगा हासिल किया। स्मिथ की यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और जुनून का प्रतीक है।

2. इमरान खान (10 POTM, 48 मैच)

पाकिस्तान के महान ऑलराउंडर और वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इमरान खान इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। केवल 48 टेस्ट मैचों में कप्तानी करते हुए इमरान ने 10 बार प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। उनकी तेज गेंदबाजी, उपयोगी बल्लेबाजी और प्रेरक नेतृत्व ने पाकिस्तान को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई। इमरान का करिश्मा ऐसा था कि वह मुश्किल हालात में भी अपनी टीम को प्रेरित करते थे। उनके प्रशंसक आज भी उनकी कप्तानी को क्रिकेट इतिहास के सुनहरे पन्नों में देखते हैं।

3. एलन बॉर्डर (9 POTM, 93 मैच)

ऑस्ट्रेलिया के “कैप्टन ग्रम्पी” कहे जाने वाले एलन बॉर्डर ने 93 टेस्ट मैचों में कप्तानी की और 9 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। 1980 के दशक में जब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट मुश्किल दौर से गुजर रहा था, तब बॉर्डर ने अपनी जुझारू बल्लेबाजी और नेतृत्व से टीम को नई दिशा दी। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 1987 का वर्ल्ड कप जीता और टेस्ट क्रिकेट में फिर से अपनी धाक जमाई। बॉर्डर की यह उपलब्धि उनकी दृढ़ता और समर्पण को दर्शाती है।

4. रिकी पॉन्टिंग (8 POTM, 77 मैच)

ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक, रिकी पॉन्टिंग ने 77 टेस्ट मैचों में कप्तानी करते हुए 8 बार प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल किया। पॉन्टिंग की आक्रामक बल्लेबाजी और चतुर रणनीतियों ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट क्रिकेट में एक ताकतवर टीम बनाया। उनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने कई ऐतिहासिक सीरीज जीतीं, और उनकी बल्लेबाजी ने फैंस को हमेशा रोमांचित किया। पॉन्टिंग का यह रिकॉर्ड उनके करिश्माई व्यक्तित्व का गवाह है।

5. विराट कोहली (7 POTM, 68 मैच)

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की और 7 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। कोहली ने अपनी कप्तानी में भारतीय टेस्ट क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया, खासकर विदेशी जमीन पर। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और जोशीले नेतृत्व ने भारत को ऑस्ट्रेलिया में 2018 और 2020-21 की टेस्ट सीरीज जीतने में मदद की। कोहली का मैदान पर उत्साह और जीत के प्रति जुनून आज भी फैंस के दिलों में जिंदा है। मई 2025 में उनके टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ने भले ही एक युग का अंत कर दिया, लेकिन उनकी विरासत हमेशा याद रखी जाएगी।

আরো ताजा खबर

’45 की उम्र तक खेलने का दमखम रखते हैं रोहित शर्मा’ – योगराज सिंह ने फिटनेस आलोचकों पर साधा निशाना

Yograj Singh slams Rohit Sharma fitness critics (image via X)रोहित शर्मा के हाल ही में टी20 और टेस्ट से संन्यास लेने के बाद वनडे में उनके भविष्य को लेकर व्यापक...

18 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

morning news headlines (image via X) 1. गिल और सिराज का एशिया कप टीम से बाहर होना लगभग तय भारतीय चयनकर्ता मंगलवार (19 अगस्त) को मुंबई में एशिया कप के...

Asia Cup 2025: पाकिस्तानी टीम के सेलेक्शन के बाद मोहम्मद हफीज का बड़ा बयान, कहा ‘बाबर-रिजावन अब मैच विनर नहीं रहे?’

Mohammad Hafeez (Image Credit- Twitter X) आज 17 अगस्त को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के लिए, पाकिस्तानी टीम की घोषणा...

Asia Cup 2025: हर्षा भोगले ने एशिया कप के लिए चुनी भारतीय टीम, 150 Kmph की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले गेंदबाज को किया शामिल

Harsha Bhogle (Image Credit- Twitter X)9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के लिए सभी टीमें तैयारियां करती हुई नजर आ रही हैं। गौरतलब है कि इस बार...