
Marnus Labuschagne (Image Credit- Twitter X)
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के गाबा स्टेडियम का अपना एक अलग और बड़ा इतिहास है। हालांकि, अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने हाल में ही एक बड़ा फैसला लेते हुए टेस्ट क्रिकेट के आयोजन स्थल को लेकर, ऐतिहासिक स्टेडियम में रिटायर करने का फैसला किया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले के बाद, अब इस ऐतिहासिक मैदान पर क्रिकेट फैंस को मैच देखने को नहीं मिलेंगे। दूसरी ओर, अब बोर्ड के इस फैसले पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) का बड़ा बयान सामने आया है। लाबुशेन का कहना है कि अगर हमें वहां खेलने का मौका नहीं मिलेगा, तो यह दुखद होगा।
मार्नस लाबुशेन ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले के बाद मार्नस लाबुशेन ने फाॅक्स क्रिकेट के हवाले से कहा- जब हमें (ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम) को गाबा में खेलने का मौका नहीं मिलता है, तो एक यूनिट के तौर पर यह हमारे लिए निराशाजनक होता है, क्योंकि हमें गाबा का विकेट बहुत ही ज्यादा पसंद है। इसके अलावा हमें ब्रिसबेन में भी खेलना पसंद है और वहां हमारा रिकाॅर्ड भी अच्छा है। इसलिए, गाबा में कोई टेस्ट मैच ना होना, वाकई आदर्श स्थित नहीं हैं।
लाबुशेन ने आगे कहा- उम्मीद है अगले कुछ वर्षों में, हम उन चीजों को सुलझा सकते हैं जो भविष्य में टेस्ट (गाबा में) की मेजबानी के लिए करने की जरूरत है। अगर हमें लंबे समय तक गाबा में खेलने का मौका नहीं मिला, तो यह दुखद होगा।
गौरतलब है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गाबा स्टेडियम को रिटायर करने का फैसला, ओलंपिक 2032 की मेजबानी को लेकर किया है। स्टेडियम को ओलंपिक खेलों के हिसाब से विकसित किया जाएगा। तो वहीं इस बात को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ Nick Hockley ने कहा-
हम स्वागत करते हैं कि निकट अवधि में स्टेडियम और निवेश होगा, लेकिन हमें लगता है कि क्वींसलैंड के खेल प्रशंसक लंबी अवधि के लिए एक शानदार, उपयुक्त स्टेडियम के हकदार हैं।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

