
Jay Shah (Pic Source-Twitter)जय शाह को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का नया चेयरमैन चुना गया है। वह निर्विरोध आईसीसी के बॉस बने हैं। शाह एक दिसंबर से चेयरमैन का पद संभालेंगे। वह ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे। ICC चेयरमैन बनने के बाद शाह को बीसीसीआई सचिव पद छोड़ना होगा। उन्होंने आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद अपना टारगेट बताया है। उनका कहना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इस समय नाजुक मोड़ पर है और विभिन्न प्रारूपों का सह अस्तित्व जरूरी है।
35 वर्षीय शाह ने नए वैश्विक बाजारों में बड़े टूर्नामेंट कराने के अलावा नई तकनीकों को अपनाने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, उनके लिए टेस्ट क्रिकेट को आगे बढ़ाना पहली प्राथमिकता है। ICC चेयरमैन बनने के बाद जय शाह ने क्या-क्या कहा है। आइए हम आपको बताते हैं।
जय शाह ने टेस्ट क्रिकेट को बढ़ाने की कही बात
टेस्ट क्रिकेट को आगे बढ़ाने को लेकर जय शाह ने कहा कि, ”मैं अपने कार्यकाल के दौरान टैलेंट सर्च के लिए एक अलग प्रोग्राम शुरू करने की दिशा में भी काम करना चाहूंगा। मुझे इस प्रोग्राम के लिए आपके (बोर्ड मेंबर्स) समर्थन की उम्मीद है। टी-20 स्वाभाविक रूप से एक रोमांचक फॉर्मेट है लेकिन यह भी उतना ही महत्वपूर्ण है कि टेस्ट क्रिकेट सभी के लिए प्राथमिकता बना रहे क्योंकि यह हमारे खेल का आधार है।
हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि क्रिकेटरों को लंबे प्रारूप की ओर आकर्षित किया जाए और हमारे प्रयास इस लक्ष्य की ओर निर्देशित होंगे।” उन्होंने आगे कहा, ”हमें महिला क्रिकेट और दिव्यांग क्रिकेट पर अधिक संसाधन और अटेंशन लगाकर आईसीसी के मिशन को आगे बढ़ाना चाहिए। साथ मिलकर, हम खेल के इन आवश्यक पहलुओं को सशक्त बना सकते हैं।”
शाह ने ओलंपिक 2028 का किया जिक्र
नए चेयरमैन ने आगे कहा, “हम सीखे गए मूल्यवान सबक पर तो काम करेंगे ही लेकिन हमें दुनियाभर में क्रिकेट के प्रति प्यार को बढ़ाने के लिए नई सोच और इनोवेशन को भी अपनाना चाहिए। लॉस एंजलिस ओलंपिक 2028 में हमारे खेल को शामिल करना क्रिकेट के विकास के लिए एक अहम मोड़ है और मुझे विश्वास है कि यह खेल को अभूतपूर्व तरीके से आगे बढ़ाएगा।” ब
भारत टी20 वर्ल्ड कप की अब तक की सबसे मजबूत टीम है, उन्हें हराने के लिए किस्मत चाहिए: फिल साल्ट
T20 World Cup 2026: 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो इस बार दिखेंगे एक्शन में
अगर शाकिब अल हसन वापसी करते हैं, तो उन्हें वर्ल्ड कप 2027 टारगेट करना चाहिए: मोहम्मद अशरफुल
IND vs NZ 2026: अभिषेक शर्मा को रोकने के लिए मैट हेनरी ने बनाया स्पेशल प्लान, कहा ‘सटीकता ही सबसे बड़ा हथियार’

