
Pat Cummins (Photo Source: Getty Images)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। सीरीज इस वक्त 1-1 की बराबरी पर है, मेजबान टीम 2-1 से बढ़त बनाने के लिए गेंद और बल्ले दोनों से अपना सर्वश्रेष्ठ देती हुई नजर आ रही है।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस गाबा टेस्ट के दौरान शानदार गेंदबाजी कर दिग्गजों की सूची में शामिल हो गए हैं। वह टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे कप्तान बन गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी सर गैरी सोबर्स को पीछे छोड़ दिया है।
टेस्ट कप्तान के रूप में 55 पारियों में 119 विकेट ले चुके हैं पैट कमिंस
भारत के खिलाफ पहली पारी में पैट कमिंस 20.5 ओवरों में 80 रन देकर 4 विकेट ले चुके हैं। इसी के साथ कमिंस टेस्ट की 55 पारियों में 119 विकेट के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं। इससे पहले सर गैरी सोबर्स इस स्थान पर थे, जिन्होंने 69 पारियों में 117 टेस्ट विकेट लिए थे। सूची में पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी (187 विकेट) पहले और रिची बेनाउड (138) दूसरे स्थान पर है।
कप्तान के तौर पर टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट
187 विकेट – इमरान खान (71 पारी)
138 विकेट- रिची बेनाउड (56 पारी)
119 विकेट- पैट कमिंस (55 पारी)
117 विकेट- गैरी सोबर्स (69 पारी)
116 विकेट- डेनियल विटोरी (54 पारी)
पैट कमिंस ने अब तक 30 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की है, जिसमें से 18 में टीम ने जीत हासिल की है। कमिंस की ही कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के खिताब पर कब्जा किया था।
ऑस्ट्रेलिया नहीं ले पाया फॉलोऑन
गाबा टेस्ट मैच की बात करें तो, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रन बनाए थे। ट्रैविस हेड (152) और स्टीव स्मिथ (101) ने शतकीय पारी खेली थी। खेल के चौथे दिन टीम इंडिया फॉलोऑन से बचने में कामयाब रही। केएल राहुल (84) और रवींद्र जडेजा (77) ने शानदार पारियां खेली। टीम ने दिन के अंत तक 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं। जसप्रीत बुमराह (10*) और आकाश दीप (27*) नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं।
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

