
Gautam Gambhir & Rahul Dravid (Photo Source: X)
भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो गया। इसके बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया है। हेड कोच बनने के बाद गंभीर का कार्यकाल श्रीलंका दौरे से शुरू होगा। सीरीज का पहला टी-20 मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा। मुकाबले से पहले टीम के पूर्व हेड कोच और पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड़ ने गंभीर को स्पेशल संदेश भेजा है।
गौतम गंभीर के लिए राहुल द्रविड़ ने भेजा खास सन्देश
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस मैसेज को अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है, जिस पर गंभीर ने भी प्रतिक्रिया दी है। द्रविड़ का वो मैसेज सुनकर गंभीर भी काफी इमोशनल हो गए। द्रविड़ ने गंभीर से कहा, ‘हेलो गौतम, हमारी दुनिया की सबसे रोमांचक जॉब में आपका स्वागत है, जो भारतीय टीम का कोच होना है। इसके बाद द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप से लेकर भारत की विक्ट्री परेड की यादों के सुनहरे अहसास को गंभीर को बताते हुए कई खास मैसेज दिए हैं।
द्रविड़ ने कहा, जब हम एक ही टीम के खिलाड़ी थे तो मैंने आपकी बैटिंग में वह झलक देखी है कि आप अपना सबकुछ झोंक देते थे। मैंने आपके बैटिंग और फील्डिंग साझेदार के तौर पर देखा है कि आप विरोधियों के सामने समर्पण करने के खिलाफ रहते थे और मैंने आपको तब भी नोटिस किया है। मैंने आपके कई आईपीएल सीजन में यह नोट किया है कि आप जीत के प्रति कितने इच्छुक रहते थे और मैंने युवा खिलाड़ियों की मदद करते भी आपको देखा है। मुझे पूरा भरोसा है कि आप यहां भी टीम के साथ न्याय करेंगे। आपको यहां खिलाड़ियों, सपॉर्टस्टाफ, मैनेजमेंट और सबसे ज्यादा जरूरी फैन्स का भरपूर साथ मिलेगा।
इसके साथ ही पूर्व हेड कोच ने आगे कहा कि, ‘जब भी आप मुश्किल समय में फंसे तो लंबी सांस छोड़कर एक कदम पीछे लेना और तब भी आपके लिए मुश्किल हो तो मुस्कुरा देना। इसके बाद जो भी होगा, लोग उससे हैरान हो जाएंगे। मैं गौतम गंभीर तुम्हें शुभकामनाएं देता हूं और मुझे भरोसा है कि आप भारतीय क्रिकेट को और भी ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
राहुल द्रविड़ के मैसेज पर गौतम गंभीर ने दी अपनी प्रतिक्रिया
द्रविड़ के उस मैसेज को सुनने के बाद गंभीर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, देखों, मुझे नहीं मालूम कि इस पर मैं क्या कहूं। यह मैसेज मेरे लिए बहुत मायने रखता है। यह इसलिए नहीं कि यह उस व्यक्ति से आ रहा है, जिन्हें मैं रिप्लेस कर रहा हूं. यह ऐसे व्यक्ति से आ रहा हूं, जो जब खेलते थे तो मैं हमेशा उनकी ओर देखता था। वह निस्वार्थ खिलाड़ी थे, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट की सेवा की। राहुल भाई ऐसे शख्स थे, जिन्हें भारतीय क्रिकेट के लिए कुछ भी या सब कुछ किया वह भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत जरूरी था। मौजूदा और अगली पीढ़ियों को उनसे बहुत कुछ सीखना चाहिए।
𝗣𝗮𝘀𝘀𝗶𝗻𝗴 𝗼𝗻 𝘁𝗵𝗲 𝗯𝗮𝘁𝗼𝗻 𝘄𝗶𝘁𝗵 𝗰𝗹𝗮𝘀𝘀 & 𝗴𝗿𝗮𝗰𝗲! 📝
To,
Gautam Gambhir ✉From,
Rahul Dravid 🔊#TeamIndia | #SLvIND | @GautamGambhir pic.twitter.com/k33X5GKHm0— BCCI (@BCCI) July 27, 2024
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

