Skip to main content

ताजा खबर

टी20 सीरीज से पहले राहुल द्रविड़ ने गौतम गंभीर को लिए भेज स्पेशल मैसेज, देखें पूरा वीडियो

टी20 सीरीज से पहले राहुल द्रविड़ ने गौतम गंभीर को लिए भेज स्पेशल मैसेज, देखें पूरा वीडियो

Gautam Gambhir & Rahul Dravid (Photo Source: X)

भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो गया। इसके बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया है। हेड कोच बनने के बाद गंभीर का कार्यकाल श्रीलंका दौरे से शुरू होगा। सीरीज का पहला टी-20 मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा। मुकाबले से पहले टीम के पूर्व हेड कोच और पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड़ ने गंभीर को स्पेशल संदेश भेजा है।

गौतम गंभीर के लिए राहुल द्रविड़ ने भेजा खास सन्देश

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस मैसेज को अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है, जिस पर गंभीर ने भी प्रतिक्रिया दी है। द्रविड़ का वो मैसेज सुनकर गंभीर भी काफी इमोशनल हो गए। द्रविड़ ने गंभीर से कहा, ‘हेलो गौतम, हमारी दुनिया की सबसे रोमांचक जॉब में आपका स्वागत है, जो भारतीय टीम का कोच होना है। इसके बाद द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप से लेकर भारत की विक्ट्री परेड की यादों के सुनहरे अहसास को गंभीर को बताते हुए कई खास मैसेज दिए हैं।

द्रविड़ ने कहा, जब हम एक ही टीम के खिलाड़ी थे तो मैंने आपकी बैटिंग में वह झलक देखी है कि आप अपना सबकुछ झोंक देते थे। मैंने आपके बैटिंग और फील्डिंग साझेदार के तौर पर देखा है कि आप विरोधियों के सामने समर्पण करने के खिलाफ रहते थे और मैंने आपको तब भी नोटिस किया है। मैंने आपके कई आईपीएल सीजन में यह नोट किया है कि आप जीत के प्रति कितने इच्छुक रहते थे और मैंने युवा खिलाड़ियों की मदद करते भी आपको देखा है। मुझे पूरा भरोसा है कि आप यहां भी टीम के साथ न्याय करेंगे। आपको यहां खिलाड़ियों, सपॉर्टस्टाफ, मैनेजमेंट और सबसे ज्यादा जरूरी फैन्स का भरपूर साथ मिलेगा।

इसके साथ ही पूर्व हेड कोच ने आगे कहा कि, ‘जब भी आप मुश्किल समय में फंसे तो लंबी सांस छोड़कर एक कदम पीछे लेना और तब भी आपके लिए मुश्किल हो तो मुस्कुरा देना। इसके बाद जो भी होगा, लोग उससे हैरान हो जाएंगे। मैं गौतम गंभीर तुम्हें शुभकामनाएं देता हूं और मुझे भरोसा है कि आप भारतीय क्रिकेट को और भी ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

राहुल द्रविड़ के मैसेज पर गौतम गंभीर ने दी अपनी प्रतिक्रिया

द्रविड़ के उस मैसेज को सुनने के बाद गंभीर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, देखों, मुझे नहीं मालूम कि इस पर मैं क्या कहूं। यह मैसेज मेरे लिए बहुत मायने रखता है। यह इसलिए नहीं कि यह उस व्यक्ति से आ रहा है, जिन्हें मैं रिप्लेस कर रहा हूं. यह ऐसे व्यक्ति से आ रहा हूं, जो जब खेलते थे तो मैं हमेशा उनकी ओर देखता था। वह निस्वार्थ खिलाड़ी थे, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट की सेवा की। राहुल भाई ऐसे शख्स थे, जिन्हें भारतीय क्रिकेट के लिए कुछ भी या सब कुछ किया वह भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत जरूरी था। मौजूदा और अगली पीढ़ियों को उनसे बहुत कुछ सीखना चाहिए।

আরো ताजा खबर

15 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Morning News Headlines (Image Credit- Twitter X) 1. IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय भारत और दक्षिण...

IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

IND vs SA 3rd t20i (Image Credit- Twitter X) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज 14 दिसंबर, रविवार को धर्मशाला...

IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय

Varun Charavarthy (Image credit Twitter – X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच का रुख पूरी...

जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

brett lee (Image credit Twitter – X) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की है और इसे देश का अब...