
(Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया और Sri Lanka के बीच 27 जुलाई से टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है, जिसे लेकर दोनों टीमों के फैन्स उत्साहित हैं। तो दूसरी ओर दोनों टीमों के खिलाड़ी जमकर अभ्यास भी करने में लगे हैं, जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब सामने आई है और इन तस्वीरों में खिलाड़ियों का फोकस देखने लायक है।
Sri Lanka टीम में नहीं रही पहले वाली बात
जी हां, Sri Lanka की टीम में अब वो पहले वाली बात नहीं रही है, जहां पहले ये टीम स्टार खिलाड़ियों से लबरेज रहा करती थी। लेकिन अब ये टीम हर एक मैच जीतने के लिए संघर्ष करती है, साथ ही इस साल टीम का टी20 वर्ल्ड कप में भी प्रदर्शन फ्लॉप रहा था। दूसरी ओर टीम इंडिया के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज से पहले इस टीम के कुछ खिलाड़ी चोट और बीमारी होने के कारण बाहर हुए हैं। दोनों टीमों के बीच पहले तीन टी20 मैचों की सीरीज होगी, उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी और इस वनडे सीरीज के जरिए भारतीय में विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा की वापसी होगी।
टीम इंडिया है तैयार, Sri Lanka भी करेगी पहले टी20 में कड़ा वार
*27 जुलाई से शुरू होगी टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज।
*सीरीज के लिए नेट्स में जमकर पसीना बहा रहा ही है इस समय दोनों टीमें।
*सनथ जयसूर्या के अंडर Sri Lanka कर रही है घरेलू मैदान पर ट्रेनिंग।
*नए कोच गंभीर और कप्तान SKY बना रहे हैं सीरीज में विजय आगाज का प्लान।
Sri Lanka और टीम इंडिया के अभ्यास सत्र से ली गई तस्वीरें
View this post on Instagram
A post shared by ICC (@icc)
एक नजर डालते हैं इस पोस्ट पर भी
View this post on Instagram
A post shared by Sri Lanka Cricket (@officialslc)
SL vs IND के बीच होने वाले पहले टी20 मैच की संभावित प्लेइंग 11
श्रीलंका
चरिथ असलंका (कप्तान), कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, पैथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, वानिन्दु हसरंगा, दसुन शनाका, मतीशा पथिराना, महीश तीक्षणा, दिलशान मधुशंका, बिनुरा फर्नांडो।
टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई।
16 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IPL 2026 मिनी ऑक्शन: 10 टीमें खर्च करेंगी कुल 237.55 करोड़, 77 स्लॉट्स भरने को तैयार!
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए 

