
Abhishek Sharma (Image Credit – Twitter X)
भारतीय युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार टी20 सीरीज के बाद अब अपनी नजरें अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप 2026 पर टिका दी हैं।
25 वर्षीय अभिषेक ने पांच मैचों में 163 रन बनाए और 161.38 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरते हुए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब अपने नाम किया। यह प्रदर्शन उनके करियर का अब तक का सबसे यादगार प्रदर्शन माना जा रहा है। उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में रन बनाए।
तो वहीं, अभिषेक ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि ऑस्ट्रेलिया में खेलने को लेकर वे शुरू से ही बेहद उत्साहित थे। उन्होंने बताया, जब मुझे पता चला कि हम ऑस्ट्रेलिया में टी20 खेलने जा रहे हैं, तभी से मैं इस दौरे का इंतजार कर रहा था। वहां की पिचें बल्लेबाजों के लिए काफी अनुकूल होती हैं। मैंने हमेशा यही सोचा कि अगर मुझे ऐसे माहौल में खेलने का मौका मिला, तो मैं पूरी तैयारी के साथ उतरूंगा।
उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की भी तारीफ की और कहा कि ऐसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों के खिलाफ खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए चुनौती और सीख दोनों है। अगर आप भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं, तो आपको सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों का सामना करना ही होगा।
अभिषेक ने कप्तान सूर्या और कोच गंभीर को दिया श्रेय
इसके साथ ही उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उन्हें बल्लेबाजी में आज़ादी और स्पष्ट भूमिका दी। मुझे जिम्मेदारी दी गई कि मैं टीम के लिए तेज शुरुआत दूं और पारी की लय बनाऊं। जब एक बल्लेबाज को स्पष्टता मिलती है, तो उसका आत्मविश्वास और खेल दोनों निखरते हैं।
अभिषेक ने भावुक होकर कहा कि टी20 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करना उनके बचपन का सपना रहा है। अगर मुझे विश्व कप में खेलने का मौका मिला, तो वह मेरे लिए ‘ड्रीम कम ट्रू’ मोमेंट होगा। बचपन से मैंने यही सपना देखा है कि भारत के लिए मैच जीतूं और विश्व कप ट्रॉफी उठाऊं।
खैर, अब अभिषेक शर्मा 9 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज में भी अपने शानदार फॉर्म को जारी रखने के लिए तैयार हैं, ताकि टी20 विश्व कप 2025 टीम में अपनी जगह पक्की कर सकें।
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान
विराट कोहली और रोहित शर्मा की वजह से बीसीसीआई ये पाॅलिसी बदलने पर हुई मजबूर, पढ़ें बड़ी खबर
IND vs NZ 2026, 4th T20I: भारत ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है, ईशान किशन की जगह अर्शदीप सिंह टीम में आए हैं

