
India Team (Pic Source-X)
भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन से काफी खुश है। बता दें, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले मैच में भारत ने आयरलैंड को आठ विकेट से हराया और इस शानदार टूर्नामेंट की अपनी शुरुआत काफी धमाकेदार तरीके से की। भारतीय टीम की ओर से हार्दिक पांड्या ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट झटके।
विक्रम राठौर इस बात से काफी खुश है कि हार्दिक पांड्या गति के साथ-साथ अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी कर रहे हैं। हार्दिक पांड्या की इसी गेंदबाजी की वजह से आयरलैंड टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 96 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद भारतीय टीम ने 97 रनों के लक्ष्य को 8 विकेट रहते हुए अपने नाम किया।
मैच के बाद रिपोर्टर से बात करते हुए विक्रम राठौर ने कहा कि, ‘हार्दिक पांड्या काफी अच्छे लग रहे हैं। अभ्यास मैच में भी उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। वो बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। चार ओवर फेंकने के लिए हार्दिक पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं और उन्होंने सटीक लाइन और लेंथ के साथ जबरदस्त गेंदबाजी की।’
हार्दिक पांड्या के स्पेल को लेकर हरभजन सिंह ने भी रखा अपना पक्ष
भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने हार्दिक पांड्या के स्पेल को लेकर बड़ा बयान दिया है। हरभजन सिंह के मुताबिक हार्दिक पांड्या का गेंदबाजी स्पेल मैच का टर्निंग पॉइंट था। हरभजन सिंह ने भारत की जीत के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बताया कि, ‘हार्दिक के स्पेल की वजह से आयरलैंड टीम मैच में पूरी तरह से पिछड़ गई थी। जब आपके पास चौथा तेज गेंदबाज हो जो लगातार 135-140 केएमपीएच की गति से इन परिस्थिति में गेंदबाजी कर रहा हो तो इससे आपको काफी मदद मिलती है। मुझे लगता है की हार्दिक पांड्या के टीम में रहने से भारत को भी काफी मदद मिलेगी।’
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पांड्या अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे। अब भारत को अपना अगला मैच 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है और टीम इसमें भी जीत दर्ज जरूर करना चाहेगी। एक बार फिर से हार्दिक पांड्या मैच विनिंग प्रदर्शन करना चाहेंगे।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

