
Akeal Hossain (Pic Source-X)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शानदार मैच में वेस्टइंडीज ने युगांडा को 134 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की ओर से बेहतरीन स्पिनर अकील हुसैन ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और युगांडा के बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। अकील हुसैन ने युगांडा के खिलाफ चार ओवर में 11 रन देकर 5 विकेट झटके।
इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 173 रन बनाए जिसके जवाब में युगांडा 12 ओवर में 39 रन पर ऑलआउट हो गई। अकील हुसैन अपनी गेंदबाजी स्पेल से काफी खुश है। मैच खत्म होने के बाद उन्होंने अपनी गेंदबाजी को लेकर बड़ा खुलासा किया।
ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक वेस्टइंडीज के स्पिनर ने कहा कि, ‘मैं यहां काफी काम कर रहा हूं। वर्ल्ड कप से पहले हमने एक कैंप में शिरकत ली थी। यही नहीं सुनील नारायण के साथ भी मैं काफी काम कर रहा हूं। वो मेरे काफी करीबी दोस्त हैं। जब आपको सफलता मिल रही होती है तो आपको और भी कड़ी मेहनत करनी होती है। सभी खिलाड़ी अपना होमवर्क सही तरीके से कर रहे हैं। खिलाड़ी को हमेशा ही स्टेप आगे होना चाहिए।’
हम पिछले 12 सालों से काफी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं: अकील हुसैन
अकील हुसैन ने आगे कहा कि, ‘आज मैंने अपनी लेंथ में काफी काम की और इसी वजह से लगातार अंतराल में विकेट लिए। मुझे यह बात काफी अच्छी तरह से पता थी कि अगर मैं अपनी लेंथ पर गेंदबाजी करूंगा तो बल्लेबाजों को मेरे खिलाफ काफी परेशानी होगी। पिच को समझ कर आपको अच्छी गेंदबाजी करनी चाहिए और आप अपनी लेंथ को मिस नहीं कर सकते हैं।
हमारे साथ सबसे अच्छी बात यह है कि पिछले 12 महीने से हम लोग लगातार अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे कई एरिया है जहां हमें अभी भी अपने आपको और बेहतर करना है। मुझे पूरी उम्मीद है कि हम भविष्य में और भी अच्छा क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे।’
वेस्टइंडीज ने अभी तक इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अब टीम को अपना अगला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 13 जून को खेलना है। वेस्टइंडीज ने अभी तक इस टूर्नामेंट में दो मैच खेले हैं और दोनों में उन्होंने जीत दर्ज की।
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

