
IND vs SA (Photo Source: X/Twitter)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच में खेला जाना है। दोनों ही टीमों ने अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और फाइनल में अपनी जगह पक्की की है।
बता दें, अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में ना तो भारत ने एक भी मैच में हार झेली है और ना ही दक्षिण अफ्रीका एक भी मैच हारा है। आगामी मुकाबले को भी दोनों ही टीमें अपने नाम जरुर करना चाहेगी। हालांकि फाइनल से पहले आज हम आपको बताते हैं टी20 क्रिकेट में दोनों टीमों के आंकड़ों के बारे में।
बता दें, अभी तक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें से 14 में भारत ने जीत दर्ज की है जबकि 11 मैच दक्षिण अफ्रीका ने अपने नाम किए हैं। एक मैच नो-रिजल्ट रहा था। अगर आखिरी 5 टी20 मैच की बात की जाए तो दक्षिण अफ्रीका इस लिस्ट में भारत से 3-2 से आगे है।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के आंकड़ों की बात की जाए तो भारत इसमें दक्षिण अफ्रीका से आगे रहा है। टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अभी तक छह मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें भारत ने चार में जीत दर्ज की है जबकि दो दक्षिण अफ्रीका ने अपने नाम किए हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
बारबाडोस में इन दोनों ही टीमों के बीच कभी भी नहीं खेला गया है टी20 मुकाबला
बारबाडोस में भारत और दक्षिण अफ्रीका ने आपस में एक भी टी20 मैच नहीं खेला है। भारतीय टीम ने कैनिंग्टन ओवल में अफगानिस्तान के खिलाफ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मैच खेला था जिसमें उन्होंने जीत दर्ज की थी।
जहां एक तरफ दक्षिण अफ्रीका ने पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराया वहीं दूसरी ओर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। दोनों ही टीम में इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम जरुर करना चाहेगी।
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

