
IND vs PAK (Pic Source-X)
इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महत्वपूर्ण मैच न्यूयॉर्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ इतनी अच्छी नहीं हुई थी और उन्होंने तीन ओवर के भीतर ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो दिया था।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 13 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली भी चार रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। हालांकि दो विकेट जल्द करने के बाद अक्षर पटेल और ऋषभ पंत ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और तीसरे विकेट के लिए 39 रनों की बहुमूल्य साझेदारी की। लेकिन अक्षर पटेल का विकेट गिरने के बाद एक बार फिर भारतीय टीम काफी मुश्किल स्थिति में आ गई थी।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने भारत के खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाजी की और अपनी टीम को वापसी दिलाई। बता दें, भारत ने इस मैच में चार ओवर के भीतर ही अपने चार महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे और सात रन बनाकर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव का विकेट हारिस राउफ ने झटका। यही नहीं शिवम दुबे भी पाकिस्तान के खिलाफ अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे और तीन रन बनाकर नसीम शाह का शिकार हुए।
भारत की पारी का 15वां ओवर लेकर आए मोहम्मद आमिर ने एक ही ओवर में दो विकेट हासिल किए। उन्होंने लगातार दो गेंदों में दो विकेट हासिल किए। ऋषभ पंत ने इस महत्वपूर्ण मैच में 42 रन बनाए जबकि रविंद्र जडेजा पहली गेंद पर बिना खाता खोले कैच आउट हो गए।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत काफी खराब स्थिति में है
भारत ने 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 100 रन बना लिए है। हालांकि टीम इस समय काफी खराब स्थिति में है और अगर उन्हें यह मैच जीतना है तो यहां से अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। यही नहीं भारत के गेंदबाजों को भी इस मुकाबले में लगातार अंतराल में पाकिस्तान के विकेट लेने होंगे।
फिलहाल पाकिस्तान ने इस मैच में भारत के ऊपर दबाव बनाया हुआ है। दोनों टीमों के लिए इस मुकाबले को जीतना बेहद जरूरी है। भारत बचे हुए ओवर में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने को देखेगा।
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

