
Jos Buttler (Image Credit- Twitter X)
इंग्लैंड का प्रदर्शन आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में काफी खराब रहा था। टीम अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रही थी और इसी वजह से वो टॉप 4 में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई। हालांकि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम जरुर करना चाहेगी।
बता दें, इंग्लैंड ने 2019 वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप 2022 को अपने नाम किया है। अब जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड 2024 सीजन में भी अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेगी। हाल ही में जोस बटलर से यह सवाल पूछा गया क्या टीम अपने टाइटल को डिफेंड कर पाएगी या नहीं? इस सवाल को लेकर इंग्लिश कप्तान ने अपना पक्ष रखा। इंग्लैंड को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अपना पहला मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ आज यानी 4 जून को खेलना है।
Inews के मुताबिक जोस बटलर ने पत्रकार को जवाब देते हुए कहा कि, ‘हम किसी चीज को भी डिफेंड नहीं करना चाह रहे हैं। यह मैंने पहले भी बहुत बार कह दिया है कि हम अपने आप को डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में नहीं देखते हैं। मैं सिर्फ इस टूर्नामेंट पर फोकस कर रहा हूं और इसके लिए काफी उत्साहित भी हूं। टीम काफी अच्छे स्पॉट में है और यही मेरे लिए सबसे बड़ी बात है। मैं अपनी टीम के बारे में कुछ भी नहीं बताना चाहूंगा लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि हम इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।’
खेल से पहले ज्यादा योजना बनाना सही नहीं है: जोस बटलर
इंग्लिश कप्तान ने आगे कहा कि, ‘हम यह बिल्कुल भी नहीं करना चाह रहे हैं कि खेल से पहले इसे खेले। मुकाबले से पहले योजना बनाना सही नहीं होगा क्योंकि पिच की परिस्थिति हर जगह की अलग होगी। हमारी टीम सभी चुनौतियों के लिए पूरी तरह से तैयार है।’
इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में टी20 फॉर्मेट में काफी अच्छा रहा है। यही नहीं जोफ्रा आर्चर के आने के बाद टीम अब और भी मजबूत हो गई है। इंग्लैंड के पास कई मैच विनिंग खिलाड़ी है। फिलहाल टीम का सबसे पहला लक्ष्य यही होगा कि वो सुपर 8 में अपनी जगह पक्की करें। स्कॉटलैंड के खिलाफ टीम बड़े अंतर से जीत दर्ज जरूर करना चाहेगी।
IPL 2026: आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलना चाहते हैं निखिल चौधरी, देखें वायरल वीडियो
IPL 2026 Auction: 3 कारण जिसकी वजह से आरसीबी को हर हाल में एनरिक नाॅर्खिया को खरीदना चाहिए
पलाश मुच्छल से शादी टूटने के बाद पहली बार पब्लिक में दिखीं स्मृति मंधाना, देखें वायरल वीडियो
10 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

