
Gudakesh Motie (Pic Source-X)
वेस्टइंडीज के बेहतरीन स्पिनर गुडाकेश मोती ने आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ़ द मंथ (मई) का खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने पाकिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और आयरलैंड के लोर्कान टकर को पछाड़कर इस उपलब्धि को अपने नाम किया।
बता दें, इस साल आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड को अपने नाम करने वाले गुडाकेश मोती वेस्टइंडीज के दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले जनवरी महीने में शमर जोसेफ ने यह अवार्ड अपने नाम किया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैच की टी20 सीरीज में गुडाकेश मोती ने 8.50 के शानदार औसत से आठ विकेट झटके थे। उनकी इसी गेंदबाजी की वजह से दक्षिण अफ्रीका को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था।
आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड अपने नाम करके गुडाकेश मोती काफी खुश है
गुडाकेश मोती ने कहा कि, ‘यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है और मैं यह अवार्ड अपने नाम करके काफी खुश हूं। मैं इस सीजन काफी की मेहनत की है और इसका मुझे उपहार भी मिल रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में मैंने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और 25 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे। उस रात को तीसरा विकेट मेरा सबसे पसंदीदा विकेट था।’
गुडाकेश मोती ने आगे कहा कि, ‘वर्ल्ड कप में खेलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है और अपने देश में फैंस के सामने खेलने सच में स्पेशल चीज है। यहां की पिच के बारे में मुझे काफी अच्छी तरह से पता है। हमने इस टूर्नामेंट में शुरुआत काफी अच्छी की है। यह देखकर और भी अच्छा लग रहा है कि हम लोगों ने अभी तक तीन मैच में तीनों में जीत दर्ज की है और मुझे लग रहा है कि 29 जून को हम कप उठा रहे हैं।’
वेस्टइंडीज का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा रहा है और उन्होंने अपने तीनों ही मैच जीते हैं। गुडाकेश मोती नेवी इस टूर्नामेंट में बेहतरीन गेंदबाजी की है और वेस्टइंडीज की जीत में अहम भूमिका निभाई है। अब सुपर 8 में गुडाकेश मोती अपने इसी प्रदर्शन को आगे जारी रखना चाहेंगे।
Ashes 2025-26: क्या मार्नस लाबुशेन ने पकड़ लिया है एशेज इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, देखें वायरल वीडियो
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’
SMAT 2025: रवि बिश्नोई के हाथों आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या ने लगाया उन्हें गले, वीडियो हुआ वायरल
ऑल-टाइम एशेज XI में इस बड़ी गलती के बाद जमकर ट्रोल हुए जेम्स एंडरसन, जानें क्या है पूरा मामला

