
Rohit Sharma-Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)
दिग्गज स्पिनर पीयूष चावला का मानना है कि भले ही आयरलैंड के खिलाफ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा का ओपनिंग कॉन्बिनेशन सफल साबित नहीं हुआ था लेकिन इन दोनों को ही आगामी मुकाबलों में भारतीय टीम की ओपनिंग करनी चाहिए। बता दें, आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 16 गेंदों में 22 रनों की साझेदारी की थी।
विराट कोहली आयरलैंड के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे थे और एक रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए थे। न्यूयॉर्क की पिच में गेंदबाजों को काफी मदद मिली थी और बल्लेबाजों को परेशान होते हुए देखा गया था। इस मैच के बाद कई लोगों का यह मानना है कि विराट कोहली को नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए। हालांकि पीयूष चावला को यह बात बिल्कुल भी सही नहीं लग रही है।
मैच खत्म होने के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर पीयूष चावला ने कहा कि, ‘यह दोनों ही खिलाड़ी काफी अनुभवी है और पहले भी जब इन दोनों ने ओपनिंग की है तब काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। आप एक मैच को देखकर ऐसा नहीं कह सकते हैं कि यह काम नहीं कर रहा है। जब टीम का चयन हुआ था तब से मैं यही कांबिनेशन चाहता था और ऐसा ही हुआ।’
रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की: पीयूष चावला
पीयूष चावला ने आगे कहा कि, ‘इस पिच में बल्लेबाजी करना इतना आसान नहीं था लेकिन रोहित और ऋषभ पंत ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इतनी मुश्किल पिच पर भी रोहित और ऋषभ ने काफी आसानी से रन बनाए। यह देखकर मुझे सच में काफी अच्छा लगा।’
भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था। अब भारत को अपना अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को न्यूयॉर्क में खेलना है। आगामी मैच में भी भारतीय टीम के खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहेंगे। हार्दिक पांड्या ने आयरलैंड के खिलाफ तीन विकेट झटके थे जबकि रोहित शर्मा ने 52* रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। ऋषभ पंत ने भी 36* रनों का योगदान दिया था।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

