
IRE vs CAN (Pic Source-X)
इस समय आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का बेहतरीन मुकाबला आयरलैंड और कनाडा के बीच न्यूयॉर्क में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
उनका यह फैसला अभी तक सही साबित हुआ है और कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 137 रन बनाए। इस मैच में आयरलैंड के गैरेथ डेलानी ने अपने ही गेंदबाजी पर एक हाथ से करिश्माई कैच पकड़ा। कनाडा की पारी का 9वां ओवर फेंकने आए गैरेथ डेलानी ने दिलप्रीत बाजवा को काफी अच्छी गेंद फेंकी। दिलप्रीत बाजवा ने इस गेंद को काफी हल्के हाथों से खेला। गैरेथ डेलानी ने भी गेंद को अच्छी तरह से देखा और कैच को पूरा किया।
कनाडा के सभी खिलाड़ी आयरिश गेंदबाज के इस कैच को देखकर हैरान थे। दिलप्रीत बाजवा आयरलैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और सात रन बनाकर आउट हो गए।
यह रही वीडियो:
View this post on Instagram
A post shared by ICC (@icc)
आयरलैंड को यह मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 138 रन बनाने हैं
कनाडा की ओर से निकोलस कर्टन ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 35 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 49 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज श्रेयस मोव्वा ने 36 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 37 रन बनाए। परगट सिंह ने 18 रनों का योगदान दिया जबकि आरोन जॉनसन ने 14 रनों की पारी खेली।
आयरलैंड के गेंदबाजों ने इस मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की और कनाडा के ऊपर लगातार दबाव बनाए रखा। क्रेग यंग ने चार ओवर में 32 रन देकर दो विकेट झटके जबकि बैरी मैगर्थी ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। मार्क अडेयर और गैरेज डेलानी ने एक-एक विकेट हासिल किया।
आयरलैंड को यह मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 138 रन बनाने हैं। टीम ने कनाडा के खिलाफ काफी अच्छी शुरुआत की है। हालांकि न्यूयॉर्क की पिच में गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है और कनाडा के खिलाड़ी अच्छी गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को मैच जिताना चाहेंगे।
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

