
Washington Sundar (Image Credit- Twitter X)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को करारा झटका लगा है। बता दें कि इंजरी की वजह से हरफनमौला खिलाड़ी वाॅशिंगटन सुंदर न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। यह खबर ऐसे समय में सामने आई है, जबकि टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में कुछ ही समय बचा है।
गौरतलब है कि सुंदर को यह चोट न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच के दौरान लगी थी, जब वह गेंदबाजी कर रहे थे। बगल में लगी चोट की वजह से उन्होंने सिर्फ पांच ओवर ही गेंदबाजी की और मुकाबले में बल्लेबाजी करने एकदम आखिर में उतरे, जहां उन्होंने 7 गेंदों में 7 रन बनाए और भारत को चार विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
हालांकि, इस मुकाबले के बाद जब ऑलराउंडर खिलाड़ी की चोट का आकलन किया गया, तो उन्हें न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा। तो वहीं, अब चोट की गंभीरता को देखते और टी20 वर्ल्ड कप से पहले कोई जोखिम ना लेते हुए, सुंदर को न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 जनवरी से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज से भी बाहर होना पड़ा है।
वनडे सीरीज में सुंदर के रिप्लेसमेंट के तौर पर आयुष बडोनी को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। संभावना है कि सुंदर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी कुछ मैचों में हिस्सा ले पाएं। फिलहाल खिलाड़ी को 2 हफ्ते आराम करने की सलाह दी गई है और अब वह बीसीसीआई के बेंगलुरू स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी रिहैब प्रक्रिया शुरू करेंगे।
तिलक वर्मा भी हो चुके हैं इंजर्ड
तो वहीं, यह भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले अच्छे संकेत नहीं हैं। सुंदर के आगामी टी20 सीरीज से बाहर होने से पहले युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले कुछ मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। खिलाड़ी की हाल में ही एक सर्जरी हुई है, जिससे रिकवर होने में उन्हें कम से कम 3 हफ्ते का समय लगने वाला है।
PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में फेल होने के बाद, सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए बाबर आजम
‘हम हर तरह से तैयार हैं’ T20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका को लेकर बोले जेपी डुमिनी
पाकिस्तान के पास T20 वर्ल्ड कप 2026 बायकॉट करने का हौसला नहीं: अजिंक्य रहाणे
सलमान अली आघा का बड़ा बयान, कहा बाबर आजम को अकेला छोड़ो और बल्लेबाजी करने दो

