
Fan (Image Credit- Instagram)
इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कई रोमांचक मैच देखने को मिले हैं, साथ ही कुछ टीमें उलटफेर का भी शिकार हुई है। इस बीच टूर्नामेंट अब सुपर-8 की तरफ बढ़ गया है, वहीं नेपाल बनाम बांग्लादेश के बीच हुए मैच के दौरान कुछ ऐसा हो गया जिसे देख हर कोई हैरान रह गया और अब वो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बांग्लादेश टीम पहुंची सुपर-8 में
वहीं नेपाल के खिलाफ हुआ मैच बांग्लादेश टीम के लिए काफी अहम था, वहीं इस मैच में बांग्ला टीम ने जीत अपने नाम कर टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में अपनी जगह बना ली है। अब सुपर-8 में बांग्लादेश टीम का मैच टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान जैसी मजूबत टीमों के खिलाफ होगा। वैसे ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश टीम ने कुल 4 मैच खेले थे, जिसमें से टीम को 3 में जीत मिली थी औ ये टीम 1 मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार गई थी।
फैन ने जश्न तो ऐसे मनाया, जैसे नेपाल ने टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया हो
*बांग्लादेश बनाम नेपाल के मैच से एक फैन का वीडियो हो रहा है काफी वायरल।
*नेपाल टीम के इस फैन ने बांग्लादेश का विकेट गिरते ही पूल में लगा दी छलांग।
*स्टेडियम में बने छोटे से पूल में कूदा ये फैन, विकेट गिरने का मनाने लगा जश्न।
*साथ ही इस फैन का उत्साह देखने लायक था, लेकिन नेपाल टीम हार गई ये मैच।
नेपाल टीम के फैन का ये वीडियो हो रहा है हद से ज्यादा वायरल
View this post on Instagram
A post shared by ICC (@icc)
इस टीम के लिए खास बन गया टी20 वर्ल्ड कप 2024
View this post on Instagram
A post shared by ICC (@icc)
कौन-कौन पहुंचा है सुपर- 8 में?
टी20 वर्ल्ड कप में जल्द ही सुपर-8 के मैच शुरू हो जाएंगे, वहीं सुपर-8 के मुकाबलों में सभी टीमों के नाम सामने आ गए हैं। जहां पहले ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसे टीमें हैं, तो दूसरे ग्रुप में वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और USA की टीमें होंगी। दूसरी पाकिस्तान, श्रीलंका और न्यूजीलैंड जैसी मजूबत टीमें सुपर-8 में अपनी जगह नहीं बना पाई, जिसका कारण था ग्रुप स्टेज में इन टीमों का बेहद घटिया प्रदर्शन।
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी
“हमने एक-दूसरे से कुछ वादा किया था” रोहित शर्मा ने 10वीं सालगिरह पर रितिका सजदेह के लिए किया दिल छू लेने वाला पोस्ट
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

