

भारतीय टीम पाकिस्तान के बाद दूसरी ऐसी टीम बन गई है, जिसने 250 टी-20 अंतराष्ट्रीय मुकाबले खेले हों। उन्होंने यह उपलब्धि ओमान के खिलाफ एशिया कप के आपने आखरी ग्रुप स्टेज मैच में हासिल की है।
भारत से पहले केवल पाकिस्तान ने यह कामयाबी हासिल की है, जिन्होंने अब तक 275 टी-20 अंतराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा लिया है। तीसरे स्थान पर 235 मैचों के साथ न्यूजीलैंड और चौथे पर 228 मैचों के साथ वेस्टइंडीज, भारत और पाकिस्तान के निकट पहुँच रहे हैं।
टॉस के वक्त हुई दोनों कप्तानों से चर्चा
भारत और ओमान के बीच चल रहे मैच कि बात की जाए, तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। टॉस के वक़्त भारतीय कप्तान ने कहा कि “हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहेंगे। हमने इस टूर्नामेंट में पहले बल्लेबाजी नहीं की है और हम अपनी टीम की गहराई को परखना चाहते हैं। सुपर 4 में जाने से पहले मैच खेलने का अनुभव होना ज़रूरी है।
हम पहले दो मैचों में जो अच्छी आदतें अपना रहे हैं, उन्हें जारी रखना चाहते हैं। पिच अच्छी लग रही है और हमारे ओपनर इसका आगे और जायज़ा लेंगे। हमने टीम में दो बदलाव किए हैं। एक खिलाड़ी हर्षित आए हैं, और एक और खिलाड़ी आए हैं, मैं रोहित जैसा हो गया हूँ।” भारत ने अपनी टीम में दो बदलाव करे हैं, बुमराह कि जगह अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती कि जगह हर्षित राणा को मौका दिया गया है।
“मैं पहले बल्लेबाज़ी ही करता। यहाँ से हमारे लिए एक बहुत अच्छा अनुभव है। हमारी टीम युवा है, उसमें अनुभव की कमी है, लेकिन यह उन्हें यहाँ आकर खुद को परखने का एक शानदार मौका देगा। भारत के साथ मैदान साझा करना और उनकी मानसिकता को समझना एक बड़ा अवसर है।” यह बात ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने टॉस के समय कही।
भारत (प्लेइंग XI): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
ओमान (प्लेइंग XI): आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्ज़ा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), शाह फैसल, जिकरिया इस्लाम, आर्यन बिष्ट, मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेन रामानंदी।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

