
SriLanka Team (Photo Source: X)
श्रीलंका और भारत के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 27 जुलाई होने वाला है। इस सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले श्रीलंकाई टीम को दोहरा झटका लगा है। टीम के दो स्टार तेज गेंदबाज पूरे सीरीज से बाहर हो गए हैं। दुष्मंता चमीरा ब्रोंकाइटिस और श्वसन संक्रमण से पीड़ित होने के कारण भारत के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं अब नुवान तुषारा भी उंगली में लगी चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं।
तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो को चमीरा की जगह श्रीलंकाई स्क्वॉड में शामिल किया गया है। वहीं तुषारा के रिप्लेसमेंट का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। श्रीलंका क्रिकेट ने पिछले मंगलवार को ही भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया था। हालांकि इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के चयनकर्ता ने बताया कि चमीरा टी-20 और वनडे दोनों सीरीज से चोट के चलते बाहर हो गए हैं।
दुष्मंता चमीरा को लेकर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने की पुष्टि
श्रीलंका क्रिकेट ने एक्स पर पुष्टि की कि ब्रोंकाइटिस और श्वसन संक्रमण से पीड़ित चमीरा की जगह फर्नांडो को शामिल किया जाएगा। उन्होंने लिखा “दुष्मंता चमीरा अभी भी ब्रोंकाइटिस और श्वसन संक्रमण से उबर रहे हैं, और इसलिए वह T20I सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। असिथा फर्नांडो चमीरा की जगह टीम में शामिल हुए।”
इस दौरे पर टी-20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। रोहित-कोहली और जडेजा के रिटायर होने के बाद श्रीलंका में यह भारत की यह पहला बड़ी सीरीज होगी। दोनों टीमें नए हेड कोच के साथ मैदान पर उतरेंगी। दिग्गज ऑलराउंडर सनथ जयसूर्या को श्रीलंका के अंतरिम हेड कोच के रूप में नामित किया गया है, वहीं पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का भी हेड कोच बनने के बाद यह टीम इंडिया के साथ पहला दौरा है।
श्रीलंका स्क्वॉड: चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल जेनिथ परेरा (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दिनेश चंडीमल, कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, महेश थीक्षाना, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना , नुवान तुषारा, असिथा फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो। (एएनआई)
न्यूजीलैंड की T20 WC 2026 टीम में बेन सीयर्स को ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में शामिल किया गया
30 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
SM Trends: 30 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
WPL 2026: दो लीग मैच बाकी, प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए जाने सभी टीमों के समीकरण?

