
(Image Credit- Instagram)
इस वक्त क्रिकेट जगत में अफगानिस्तान टीम का डंका बज रहा है, जहां इस टीम ने दिग्गज टीमों को पीछे छोड़ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। वहीं इस टीम की जीत का जश्न उनके देश में भी मनाया जा रहा है और उससे जुड़ी कुछ तस्वीरें के अलावा वीडियो भी सामने आए हैं जो तेजी से वायरल हो रहे हैं।
अफगानिस्तान ने दिग्गज टीमों को मात दी
जी हां, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान टीम ने धमाकेदार क्रिकेट खेला है, जहां राशिद खान एंड कंपनी ने दिग्गज टीमों को मात दी है। अफगान टीम ने ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड को हराया था, उसके बाद इस टीम ने सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया टीम को धूल चटा दी और अब बांग्लादेश को मात देकर ये टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंच गई।
अफगानिस्तान के लोग जीत के बाद सड़कों पर उतर आए हैं
*अफगानिस्तान टीम की जीत का जश्न जमकर मना रहे हैं अब सभी फैन्स और खिलाड़ी ।
*जीत के बाद अफगानिस्तान की सड़कों पर फैन्स ने मनाया सेमीफाइनल में जाने का जश्न।
*सड़कों पर आया फैन्स का सैलाब, अलग-अलग शहरों से सामने आई हैं काफी तस्वीरें।
*टीम के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए गए हैं ये वीडियो और तस्वीरें भी।
ये वीडियो सामने आया है अफगानिस्तान से
View this post on Instagram
A post shared by Afghanistan Cricket Board (@afghanistancricketboard)
एक नजर डालते हैं इस तस्वीर पर भी
View this post on Instagram
A post shared by Afghanistan Cricket Board (@afghanistancricketboard)
2 टीमों ने किया अपना हिसाब बराबर
जी हां, इस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 2 टीमों ने अपना पुराना हिसाब बराबर किया है, पहला हिसाब अफगान टीम ने बराबर किया है ऑस्ट्रेलिया को सुपर-8 में मात देकर। इससे पहले ऑस्ट्र्रेलिया ने अफगान टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पस्त कर दिया था और अब राशिद की टीम ने उस हार का बदला ले लिया है। तो दूसरा हिसाब टीम इंडिया ने बराबर किया है, ये हिसाब भी ऑस्ट्रेलिया से बराबर हुआ है और भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की हार का बदला ले लिया है। वहीं अब सभी फैन्स की नजर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले पर है।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

