
Harshit Rana and Gautam Gambhir (Image Credit- Twitter X)
Harshit Rana on Head Coach Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम बहुत ही जल्द तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है। भारत के इस दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से शुरू होने वाली टी20 सीरीज से होगी, तो इसके बाद 2 अगस्त से भारत और श्रीलंका बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी।
दूसरी ओर, श्रीलंका दौरे की वनडे सीरीज के लिए पहली बार तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भारतीय क्रिकेट टीम में जगह मिली है। तो वहीं टीम इंडिया से पहला काॅल-अप मिलने के बाद, राणा ने भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर बड़ा बयान दिया है।
गौरतलब है कि हर्षित घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं, जहां से गंभीर ने भी अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा जब साल 2024 आईपीएल सीजन के दौरान गंभीर KKR टीम के मेंटर थे, तो उस टीम में हर्षित राणा भी शामिल थे, जिन्होंने टीम को तीसरा आईपीएल खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। राणा ने आईपीएल के गत सीजन में KKR के लिए खेले गए 13 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए थे।
हर्षित राणा ने गौतम गंभीर को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि टीम इंडिया में पहली बार चयन होने पर हर्षित राणा ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा- यदि मैं अपनी खूबसूरत क्रिकेट जर्नी में तीन लोगों का नाम लूं जिनका मैं कर्जदार हूं तो वह मेरे प्रयासों के लिए मेरे पिता हैं, मेरे निजी कोच अमित भंडारी सर और बाकी सभी से ऊपर गौती भैया (गौतम गंभीर) हैं। मेरे खेल की मानसिकता बदलने में गौती भैया की उपस्थिति ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
राणा ने आगे कहा- विशिष्ट स्तर पर, आपको कौशल की आवश्यकता होती है, लेकिन कौशल से अधिक आपको दबाव को संभालने के लिए दिल की आवश्यकता होती है। गौती भैया हमेशा मुझसे कहते थे मेरे को तेरे पे भरोसा है, तू मैच जीत के आएगा।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

