
26 वर्षीय ईशान काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट टीम से बाहर हैं। उन्होंने पिछले साल नवंबर में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। वह 2023 के आखिर में साउथ अफ्रीका दौरे से अचानक बाहर हो गए थे, जिसके बाद से भारत की सीनियर टीम में कमबैक नहीं हुआ। ईशान उसके बाद घरेलू क्रिकेट से भी दूर हो गए जिस वजह से बीसीसीआई के कुछ अधिकारी उनसे नाराज थे। बोर्ड ने फरवरी 2024 में ईशान को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था।
रणजी ट्रॉफी में झारखंड टीम की कप्तानी कर रहे हैं Ishan Kishan
हालांकि अब ईशान ने घरेलू क्रिकेट में कुछ अच्छी पारियां खेलकर बीसीसीआई का ध्यान अपनी ओर खींचा है। वह फिलहाल रणजी ट्रॉफी में झारखंड की कमान संंभाल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में रेलवे के खिलाफ शतक लगाया। उससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ने दलीप ट्रॉफी और बुची बाबू मेमोरियल टूर्नामेंट में शतक लगाया था। ऐसे में ईशान इस दौरे पर अच्छा करते हैं तो टीम इंडिया की सीनियर टीम में वापसी हो सकती है।
माना जा रहा है कि ईशान अगर ऑस्ट्रेलिया में छाप छोड़ने में कामयाब रहे तो भारत की सीनियर टीम में भी लौट सकते हैं। गायकवाड़-ईश्वरन के अलावा इंडिया ए टीम में साई सुदर्शन जैसा सलामी बल्लेबाज भी है। इन तीनों में से किसी एक को सीनियर टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया जा सकता है। दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा के व्यक्तिगत कारणों से पहले दो टेस्ट मैचों में से एक के दौरान ब्रेक लेने की उम्मीद है।
इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दो मैचों मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 31 अक्टूबर से मकाय और दूसरा 7 नवंबर से मेलबर्न में आयोजित होगा। इसके बाद, इंडिया ए और भारतीय टीम (सीनियर पुरुष) पर्थ में इंट्रा-स्क्वॉड अभ्यास मैच खेलेंगे, जो 15 नवंबर से शुरू होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का आगाज होगा। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच पर्थ में खेलना है।
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी
बुमराह-मलिंगा नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करने से डरते थे माइकल हसी, खुद किया बड़ा खुलासा
5 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

